छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh municipal elections 2021: रिसाली में पहली बार होगा निर्वाचन, चुनावी मैदान में किस्मत आजमाएंगी गृहमंत्री की बहू - chhattisgarh latest news update

रिसाली नगर निगम पहले भिलाई नगर निगम का ही हिस्सा था. 40 वार्डों के इस निगम में पहली बार चुनाव हो रहा है. यहां से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की बहू सविता साहू के चुनावी मैदान में उतरने की चर्चा जोरों पर है....

risali nagar nigam
रिसाली नगर निगम

By

Published : Nov 25, 2021, 11:12 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 11:31 PM IST

दुर्ग :छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही सियासी हलचल तेज हो गई है. बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. अब तक हुए 146 निकायों के चुनावों में 111 पर कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है जबकि 35 पर भाजपा काबिज हुई है. तो आइये जानते हैं छत्तीसगढ़ के किस निकाय क्षेत्र में अब तक क्या रहा है जीत-हार का गणित और वहां कैसे हैं चुनावी समीकरण...

2019 में हुआ रिसाली निगम का गठन

रिसाली नगर निगम का गठन 26 दिसंबर 2019 को हुआ था. यह पहले भिलाई नगर निगम का ही हिस्सा था.

कुल 40 वार्डों के इस निगम में पहली बार चुनाव

रिसाली नगर निगम में कुल 40 वार्ड हैं. इस निगम क्षेत्र में कुल 94,104 मतदाता हैं. यहां पहली बार चुनाव होना है.

ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है यह सीट

रिसाली नगर निगम का महापौर पद ओबीसी महिला वर्ग के लिए आरक्षित है. यह दुर्ग ग्रामीण विधानसभा का हिस्सा है. इस विधानसभा के विधायक गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू हैं.

गृहमंत्री की बहू के चुनावी मैदान में उतरने की चर्चा

यहां से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की बहू सविता साहू के चुनावी मैदान में उतरने की चर्चा जोरों पर है. रिसाली निगम में कुल 122 मतदान केंद्र हैं, एक केंद्र और उतई में भी बनाया गया है.

Last Updated : Nov 25, 2021, 11:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details