छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

व्यापारी संघ चुनाव के लिए एकता और जय व्यापार पैनल ने झोंकी ताकत - छत्तीसगढ़ चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज

व्यापारी संघ चुनाव में उपाध्यक्ष और मंत्री पद के प्रत्याशियों ने वोट मांगे. इस दौरान एकता पैनल और जय व्यापार पैनल के सदस्यों ने व्यापारियों से उन्हें जीत दिलाने की अपील की.

merchant-association-election-in-durg
व्यापारी संघ का चुनाव

By

Published : Mar 12, 2021, 9:36 PM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के व्यापारियों ने एकता पैनल से दुर्ग जिले के उपाध्यक्ष और मंत्री पद के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. चैंबर्स के सदस्यों ने विनीत जैन और अशोक राठी के समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर व्यापारियों से वोट की अपील की. इसी तरह जय व्यापार पैनल के सदस्यों ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर व्यापारियों से अपने प्रत्याशी प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला और प्रदेश मंत्री दर्शन लाल ठकवानी को जिताने की अपील की.

व्यापारी संघ का चुनाव

चैंबर के सदस्यों ने बताया कि पीछले 60 सालों से चैंबर के प्रत्याशी चुनाव में जीतते आ रहे हैं. इस बार भी व्यापारी उन्ही के पैनल को विजयी बनाएंगे. व्यापारी एकता पैनल के विनीत जैन और अशोक राठी पहले भी चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष और जिलाध्यक्ष रह चुके हैं. प्रत्याशियों ने कहा कि पिछले 15 दिनों से चैंबर के प्रत्याशी और सदस्य शहर में व्यवसाय करने वाले सदस्यों के बीच जा रहे हैं. पहले किये गए कार्यो की वजह से उन्हें व्यापारियों का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है.

दुर्ग: गोल्डन बुक में दर्ज हुई भोले बाबा की झांकी

एकता और जय व्यापार पैनल के बीच मुकाबला

वर्तमान में व्यापारी एकता पैनल और जय व्यापार पैनल के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. जय व्यापार पैनल और एकता पैनल के प्रत्याशी लगातार व्यापारियों से संपर्क कर रहे हैं. दोनों ही पैनल के प्रत्याशी व्यापारियों से वोट की अपील कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details