भिलाई: एकांश चंद्राकर को दूसरे प्रयास में यह कामयाबी मिली है. उन्होंने पहली बार घर पर ही तैयारी की. UPSC engineering services दूसरी बार उन्होंने ऑनलाइन कोचिंग की. एकांश का कहना है कि "हम लक्ष्य तय कर लें तो डगर आसान होने के साथ ही सफलता निश्चित है." Ekansh Chandrakar bhilai selected in UPSC उन्होंने स्वयं को इंटरनेट मीडिया से दूर रखा. एकांश चंद्राकार भिलाई-3 के दक्षिण वसुंधरा नगर में रहते हैं. उन्होंने यूपीएससी आइईएस-2022 प्री और फाइनल के बाद 8 दिसंबर को हुए इंटरव्यू में भी सफलता हासिल कर ली है. एकांश भिलाई-चरोदा नगर निगम के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्वनी चन्द्राकर और वंदना चन्द्राकर के बेटे हैं. 30 वर्षीय एकांश की पत्नी खुशबू और एक साल का बेटा कियांश भी है. bhilai news update
युवाओं को दिया संदेश: भिलाई केएकांश चन्द्राकर ने अपनी सफलता पर कहा कि "हम यदि लक्ष्य तय कर लें तो मंजिल तक पहुंचना आसान हो जाता है. कभी भी कड़ी मेहनत से हमें पीछे नहीं हटना चाहिए. आप यदि ठान लें तो यूपीएससी को भी क्लियर करना आसान है. मैं तीन साल तक मल्टीनेशनल कंपनी में नागपुर में काम करता था. इस दौरान ही मैंने तय किया कि यूपीएससी की तैयारी करूंगा. कोरोना काल के दौरान जनवरी 2020 में जॉब छोड़कर भिलाई वापस आ गया. इसके बाद घर पर ही रहते हुए तैयारी शुरू की. पहली बार सफल नहीं हो पाया. इसमें जो कमियां रह गई उसे समझा. फिर नए जज्बा के साथ दोबारा तैयारी शुरू कर दी. इसके लिए कोचिंग भी की. औसतन हर दिन 10 से 12 घंटे जमकर पढ़ाई की. नोट्स तैयार करने सहित इससे जुड़े अन्य काम में लेक्चरार रहीं पत्नी खुशबू और माता पिता का भी सहयोग रहा."Ekansh Chandrakar bhilai selected in UPSC