ED Seized Five Crore In Durg दीवान से कमोड तक कैश ही कैश, ड्राइवर के जर्जर मकान में मिले 5 करोड़, ईडी की टीम ने दी दबिश - बप्पा दास
ED Seized Five Crore In Durg ईडी की टीम ने दूसरे चरण के मतदान से पहले ड्राइवर के घर पर दबिश देकर 5 करोड़ रुपए कैश जब्त किए हैं.बताया जा रहा है कि ड्राइवर ऑनलाइन सट्टा एप की आईडी भी चलाता था. जब्त की गई रकम को गिनने के लिए ईडी की टीम को बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी.ED Action In Durg
दुर्ग :ईडी ने चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई की है. ईडी की टीम ने गुप्त सूचना पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले एक ड्राइवर के घर पर छापामार कार्रवाई की.ब्लॉक नंबर 15 के क्वार्टर नंबर 17 में ड्राइवर बप्पा दास रहता है.जिसके यहां पर ईडी की टीम ने दबिश दी. ईडी की टीम जब घर पर पहुंची तो बप्पा दास नहीं था. इसलिए टीम ने घर का ताला तोड़ा. ईडी ने घर की तलाशी के बाद सोने वाले दीवान को खुलवाया.जैसे ही दीवान खुला वैसे ही टीम की आंखें फटी की फटी रह गई.क्योंकि साधारण जिंदगी जीने वाले ड्राइवर के दीवान में 500 और 2000 की गड्डियां भरी पड़ी थी.
बप्पा दास का घर जहां से मिले पांच करोड़
दीवान से कमोड तक कैश ही कैश :दीवान से जब नोटों की गड्डियों को निकालना शुरु किया गया तो ईडी की टीम हैरान रह गई.क्योंकि पहले तो लगा कि मामला 10 से 20 लाख तक का होगा.लेकिन नोटो की गड्डियां निकलती चली गई.लिहाजा ईडी की टीम ने बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगवाई. नोट को निकालने के बाद उसकी गिनती की गई तो कुल रकम पांच करोड़ रुपए निकली.ऐसा भी बताया जा रहा है कि खंडहरनुमा घर के कमोड में भी कैश छिपाकर रखा गया था.जिसे ईडी ने जब्त कर लिया है.
कौन है बप्पा दास ? : आपको बता दें कि जिस ड्राइवर के घर पर ईडी की टीम ने दबिश देकर पांच करोड़ रुपए जब्त किए उसका नाम बप्पा दास है. जो महादेव ऑनलाइन सट्टा एप की आईडी चलाता है. फिर भी इतनी बड़ी मात्रा में घर से कैश मिलना हैरान करने वाला है.बात ये भी सामने आई है कि बप्पा भिलाई के पूर्व पार्षद के यहां गाड़ी चलाता है.
चुनाव में खर्च करने के लिए पैसे रखे जाने की आशंका : ईडी की टीम भिलाई के हाउसिंग बोर्ड के ब्लॉक 15 निवासी असीम उर्फ बप्पा दास के घर पर जब पहुंची थी तो वहां कोई नहीं मिला.लेकिन तलाशी के बाद 5 करोड़ रुपए की जब्ती की गई है.ईडी की कार्रवाई में महिला अधिकारी और अफसल शामिल थे.आपको बता दें कि बप्पा दास की पत्नी दूसरों के घर में काम करती है.ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव में पैसा खर्च करने के लिए रखा गया था.लेकिन टीम को इसकी सूचना मिल गई.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है. 3 दिसंबर को मतगणना है. प्रदेश में आचार संहित लगने के मद्देनजर पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. अब तक 30 करोड़ से ज्यादा कैश, अवैध शराब और अन्य सामान बरामद किया गया है.