रायपुर:ED action on online betting in Chhattisgarhछत्तीसगढ़ ऑनलाइन सट्टेबाजी का गढ़ बनता जा रहा है. यहां बीते दो साल में लगातार ऑनलाइन सट्टेबाजी के केस दर्ज हो रहे हैं. लगातार हो रही गिरफ्तारियां और खुलासे से अब ऑनलाइन सट्टेबाजी को लेकर ईडी हरकत में हैं. छत्तीसगढ़की राजधानी रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में पुलिस ने कई सट्टेबाजों को दबोचा है. इनके पास से करोड़ों के लेनदेन की जानकारी निकलकर सामने आई है. पुलिस की कार्रवाई ऑनलाइन सट्टेबाजों के खिलाफ जारी है तो वहीं अब ईडी भी इस मामले को खंगालने में जुट गई है. Chhattisgarh crime news
महादेव एप के सरगना पर ईडी की नजर: हाल ही में दुर्ग पुलिस ने महादेव एप के कई पैनल को ध्वस्त किया है. दिल्ली और नोएडा से कई गिरफ्तारियां की गई है. जिसके बाद ईडी महादेव एप के सरगना की तलाश में जुट गई है. ईडी अफसरों ने छत्तीसगढ़ पुलिस से दुबई में छिपे महादेव एप के सरगना सौरभ चंद्राकर पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. सौरभ चंद्राकर और उसके करीबी साथी रवि उत्पल, कपिल चेलानी, सतीश कुमा की जानकारी ईडी ने छत्तीसगढ़ पुलिस से मांगी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने इन सभी की फोटो मांगी है. लेकिन पुलिस के पास इनकी तस्वीर नहीं है. इसलिए फोटो ईडी को नहीं भेजी गई.ED searching Mahadev app kingpin
ऑनलाइन सट्टेबाजी में 150 से ज्यादा गिरफ्तारियां:छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टेबाजी में लगातार गिरफ्तारियां हो रही है. रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर की कार्रवाई में 150 से अधिक लोगों को पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा है. इनके पास से करोड़ो रुपये के लेनदेन के साथ ही कई खातों की जानकारी भी मिली है. वहीं रायपुर पुलिस ने पहली बार एफआईआर में कपिल चेलानी, सौरभ चंद्राकर, रवि उत्पल का नाम दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि ये सभी ऑनलाइन सट्टे के बड़े मास्टरमाइंड हैं. जो इस वक्त विदेशों से ऑनलाइन सट्टेबाजी के खेल को संचालित कर रहे हैं. इसी के तहत के कुछ माह पहले ही ईडी अधिकारियों ने दुर्ग के मोहननगर, छावनी, सुपेला और रायपुर पुलिस से संपर्क किया था. उनसे महादेव एप बुकी से जुड़े सरगनाओं की जानकारी मांगी थी. Mahadev app kingpin Saurabh Chandrakar