दुर्ग:दुर्वासा गैस एजेंसी में सालों से काम कर रहे कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. सभी कर्मचारी पिछले 10 सालों से इस गैस एजेंसी में सेवाएं दे रहे थे.
दुर्ग: गैस एजेंसी में काम करने वाले कर्मचारियों को संचालक ने किया बाहर
दुर्ग के दुर्वासा गैस एजेंसी के संचालक ने कर्मचारियों को काम से बाहर निकाल दिया हैं, संचालक ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए कर्मचारियों को काम पर आने से मना कर दिया.
गैस संचालक ने कर्मचारियों को बाहर निकाला
लेकिन अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए गैस एजेंसी संचालक ने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. जिससे इन कर्मचारियों के सामने अब परिवार चलाने की मुश्किल खड़ी हो गई है.
परेशान कर्मचारियों ने संचालक की लिखित शिकायत कलेक्टर से की और उचित कार्रवाई की मांग की. कलेक्टर अंकित आनंद ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी श्रमिकों को काम से नहीं निकाले जाने का आदेश शासन ने जारी किया है, कलेक्टर ने कर्मचारियों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.