छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Durg Youth Dead Bodies Recovered: तांदुला नदी के एनीकट में बहे युवकों का शव बरामद, बाइक धोने के दौरान फिसला था पैर

Durg Youth Dead Bodies Recovered दुर्ग में तांदुला नदी के एनीकट में बहे दोनों युवकों का शव शुक्रवार सुबह बरामद कर लिया गया. दोनों युवक अपने दोस्तों के साथ एनीकट घूमने गए थे. इसी दौरान बाइक धोने के दौरान युवकों का पैर फिसल गया.

Durg Youth Dead Bodies Recovered
एनीकट में बहे युवकों का शव बरामद

By

Published : Jul 14, 2023, 12:41 PM IST

दुर्ग: विनायकपुर और आमटी के बीच बने तांदुला नदी के एनीकेट में डूबे दो युवकों का शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है. दोनों युवक गांधीभाठा अंडा गांव के रहने वाले थे जो गुरुवार को अपने चार दोस्तों के साथ एनीकेट घूमने आए थे.

कैसे हुआ हादसा:ग्राम अंडा के गांधीभाटा के रहने वाले मिथलेश उर्फ शिवम सोनी और चुम्मन ठाकुर अपने चार दोस्तों के साथ तांदूला नदी घूमने आए थे. मौज मस्ती के बीच एनीकेट के एक किनारे अपनी बाइक धोने लगे. तभी मिथेलश उर्फ शिवम सोनी का पैर फिसल गया और वह नदी में डूबने लगा. उसे बचाने के लिए उसका दोस्त चुम्मन ठाकुर नदी में उतर गया. वह भी डूब गया. दोस्तों ने अंडा थाना को सूचना दी.

SDRF की टीम ने नदी से निकाले दोनों शव:अंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद SDRF की टीम को सूचना दी गई. फिर नदी में डूबे दोनों युवकों की तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया गया. देर शाम तक सर्चिंग की गई लेकिन युवकों का कुछ पता नहीं चला. अंधेरा होने के बाद रेस्क्यू रोक दिया गया. शुक्रवार सुबह फिर सर्चिंग शुरू की गई. जिसके बाद दोनों युवकों का शव नदी से बाहर निकाला गया. . अंडा थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद ध्रुव ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों की मिथलेश सोनी 19 वर्ष और चुम्मन ठाकुर 20 वर्ष के रूप में शिनाख्त हुई है. जांच जारी है.

बारिश के दिनों में नदी, नालों और डैम में पानी भरा होने के कारण प्रशासन की तरफ से ऐसे जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी जाती है. बावजूद इसके लोग ऐसी जगहों पर जाते हैं. जहां छोटी सी लापरवाही भी काफी भारी पड़ जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details