छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ट्विन सिटी का कैसा रहा साल 2023, बड़ी घटनाएं बनीं सुर्खियां

Durg Year Ender 2023 साल 2023 जाने में थोड़े ही दिन बचे हैं.ऐसे में आज हम आपको दुर्ग की बड़ी घटनाओं के बारे में बताएंगे. आईए जानते हैं कैसा रहा ट्विन सिटी का साल 2023.

Durg Year Ender 2023
ट्विन सिटी का कैसा रहा साल 2023

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 29, 2023, 9:01 AM IST

Updated : Dec 29, 2023, 2:05 PM IST

दुर्ग : दुर्ग भिलाई को ट्विन सिटी के नाम से भी जाना जाता है. एक ओर जहां भिलाई स्टील प्लांट पूरे देश को सशक्त बना रहा है.वहीं दूसरी छोर पर बहने वाली शिवनाथ नदी आस्था की गंगा का प्रतीक है.साल 2023 दुर्ग जिले के लिए काफी खास रहा.कई राजनीतिक और अपराध से जुड़ी घटनाएं जिले में छाई रहीं.


महादेव ऑनलाइन सट्टा मामला खूब गूंजा :महादेव ऑनलाइन सट्टा कारोबार पूरे देश समेत दुर्ग में छाया रहा.क्योंकि इस कारोबार का सूत्रधार इसी जिले का निवासी है. दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा के कई पैनल का खुलासा किया. जिसमें 190 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया. वही 230 से अधिक बैंक खाते को फ्रिज किया गया. जिसमें करोड़ों रूपए का लेनदेन का राशि जमा है. इस मामले में पुलिस ने सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ 2 बार लुकआउट सकुर्लर जारी भी किया गया है.जिसमें रवि उप्पल को दुबई पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.जबकि सौरभ चंद्राकर नजरबंद है.

ईडी की कार्रवाई से मचा हड़कंप :जिले में 2023 में लगातार महादेव ऑनलाइन सट्टा और शराब घोटाला से जुड़े लोगों के यह ईडी की टीम कार्यवाई की.इस कड़ी में ईडी की टीम ने विधानसभा चुनाव के पहले हाउसिंग बोर्ड के एक मकान से करोड़ों रुपए नकद राशि बरामद की. पूर्व सीएम की सचिव सौम्या चौरसिया और भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के घर पर ईडी की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की.


विधानसभा चुनाव में भगवा छाया :दुर्ग जिले के 6 विधानसभा दुर्ग शहर,दुर्ग ग्रामीण,पाटन, अहिवारा,भिलाई नगर,वैशाली नगर में 3 दिसंबर को बीजेपी ने बढ़त बनाकर जीत हासिल की. जिसमे बीजेपी ने 4 और कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की. बीजेपी से दुर्ग शहर से गजेंद्र यादव,दुर्ग ग्रामीण से ललित चंद्राकर, अहिवारा से डोमन लाल कोर्सेवाडा,वैशाली नगर से रिकेश सेन, वहीं कांग्रेस से पाटन से भूपेश बघेल और भिलाई नगर से देवेन्द्र यादव ने जीत हासिल की.

दो क्रिकेटर्स का हुआ चयन :भिलाई में जन्मे शशांक सिंह को आईपीएल क्रिकेट मैच में पंजाब किंग्स ने 20 लाख में खरीदा. शशांक आईपीएल में पहली बार दिल्ली डेयरडेविल्स ने 10 लाख रूपए में खरीदा था. इस बार शशांक को पंजाब किंग्स ने 20 लाख में खरीदा है. वही कोलिहापुरी के 22 साल के राजेंद्र देशमुख इंटरनेशनल टी-20 मैच खेलेंगे. राजेश को डीसीसीबीआई (दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया) ने अंतरराष्ट्रीय टीम में चयन किया है. क्रिकेटर राजेंद्र देशमुख मूल रूप से बालोद जिले के छोटे से गांव बूढ़ानपुर के रहने वाले हैं.

खेलगांव की बच्ची ने तैराकी में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड :पुरई गांव की एक 9 वर्षीय बच्ची ने तैराकी के क्षेत्र में एक विश्व कीर्तिमान रचा है. लगातर 5 घंटे तक पानी में तैरकर नया रिकॉर्ड बनाया है. वर्ल्ड रिकॉर्ड के समय गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड के अपना नाम दर्ज किया है. इससे पहले भी 15 वर्षीय चंद्रकला ने 8 घंटे लगातार तैराकी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. पुरई गांव के खिलाड़ियों के जज्बे ने इस गांव का नाम बदलकर खेलगांव के रूप में पहचान दी है.


आतंकी की हुई गिरफ्तारी :उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम ने भिलाई के स्मृति नगर क्षेत्र से संदिग्ध आतंकी को पकड़ने में सफलता हासिल की.संदिग्ध वजीहऊद्दीन इदरीस बीते कई साल से भिलाई में रह रहा था. वजीहउद्दीन के तार ISIS से तार जुड़े होने की बात कही जा रही है. वजीहउद्दीन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से PHD कर चुका है.अलीगढ़ में ही एक निजी कोचिंग सेंटर में पढ़ता था. फरार वजीहउद्दीन पर आरोप था कि वो और संगठन के कुछ सदस्य देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं.

प्रदेश की पहली महिला अग्निवीर में चयन :दुर्ग के बोरीगारका गांव की रहने वाली हिषा बघेल का चयन महिला अग्निवीर के रूप में हुआ. हिषा छत्तीसगढ़ की पहली महिला अग्निवीर हैं. हिषा गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली हिषा ओडिसा के चिल्का में इंडियन नेवी के सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट का प्रशिक्षण पूरी कर चुकी हैं.


चंद्रयान प्रोजेक्ट में भिलाई के बेटे का भी नाम :भिलाई के चरोदा में यार्ड के पास सड़क किनारे ठेला लगाकर इडली-चाय बेचने वाले के.भरत कुमार ने अपने मेहनत और लगन से मिशाल कायम किया. भरत कुमार नवंबर 2020 में अंतरिक्ष में भेजे जाने वाले चंद्रयान-3 का डिजाइन तैयार करने वाली टीम में शामिल था. गरीबी में पले-बढ़े भरत कुमार का चयन उसकी प्रतिभा, मेहनत और पढ़ाई से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में चयन हुआ है. जुलाई 2019 में भरत ने इसरो ज्वाइन किया था.भरत ने पढ़ाई और अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए आईआईटी धनबाद में 98 फीसदी से ज्यादा अंक पाकर गोल्ड मेडल हासिल किया था.

बैडमिंटन खिलाड़ी का डीएसपी में हुआ चयन :दुर्ग के केलाबाड़ी की रहने वाली आकर्षी कश्यप देश में बैडमिंटन की नंबर वन खिलाड़ी बनी.आकर्षी की इस मेहनत को देखकर अब छत्तीसगढ़ के राज्य सरकार ने उन्हें डीएसपी की नौकरी देने का निर्णय लिया.आकर्षी कश्यप को इससे पहले आरबीआई के असिस्टेंट मैनेजर का ऑफर भी मिल चुका था. जिसे उन्होंने इंकार कर दिया था. अब आकर्षि प्रदेश में डीएसपी पद के लिए चयनित हुई हैं.

उषा बारले ने थामा बीजेपी का दामन :छग की पंडवानी गायिका और पद्मश्री से सम्मानित डॉ उषा बारले ने बीजेपी का दमन थामा. उषा बारले ने भारत सरकार में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के समक्ष पहले उन्हें राखी बांधी और फिर विधिवत बीजेपी का गमछा ओढ़ कर बीजेपी में शामिल हो गई. 2 मई 1968 को भिलाई में जन्मी उषा बारले ने सात साल की उम्र से ही पंडवानी सीखनी शुरू कर दी थी.

सफेद बाघ ने दिया 3 शावकों को जन्म : भारत और सोवियत रूस की मित्रता को मिसाल कहे जाने वाले मैत्री बाग चिड़ियाघर में सफेद बाघिन ने 3 नए शावकों को जन्म दिया. इनका जन्म 28 अप्रैल 2023 को हुआ. मैत्री बाग चिड़ियाघर प्रबंधन ने तीनो शावकों के नाम रखने के लिए लोगों से भी सुझाव मांगा था. जिसमें लगभग ढाई सौ से अधिक नाम लोगों ने सुझाव के रूप में भेजे. इस तीन नन्हे शावकों का नाम रुस्तम, राणा और बॉबी रखा गया है.

दो बच्चे बने बाल आरक्षक :दुर्ग पुलिस विभाग में दो बच्चों को बाल आरक्षक पद पर नियुक्ति दी. दोनो बच्चों के पिता की पुलिस विभाग में ड्यूटी करते वक्त मौत हुई थी. जिसमे भिलाई के अंजली भट्ट और बेमेतरा में विवान भास्कर बाल आरक्षक के रुप में भर्ती हुए हैं. दुर्ग एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने दोनों बच्चों को अनुकम्पा नियुक्ति का प्रमाण पत्र सौंपा.

एक साथ पांच की मौत :दुर्ग की शिवनाथ नदी के पुराने पुल से गिरी एक पिकअप वाहन नदी में गिरी.जिससे पिकअप चालक समेत उसमे सवार 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने सभी लोगों की शिनाख्त की. पिकअप ललित साहू निवासी बोरसी चला रहा था. वहीं महिला तामेश्वरी देशमुख, बच्ची यशलक्ष्मी और कुमारी कुमुद और गरिमा देशमुख सकरौद जिला बालोद के निवासी थे.

एक परिवार के 4 लोगों ने खाया जहर,2 की हुई मौत :जामुल थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया. सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान पिता और एक बेटी की मौत हो गई. जबकि मां और एक बेटी का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि पिता ने सर्दी और खांसी की दवा बताकर सभी को दवा पिलाई थी.

Last Updated : Dec 29, 2023, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details