दुर्ग : दुर्ग भिलाई को ट्विन सिटी के नाम से भी जाना जाता है. एक ओर जहां भिलाई स्टील प्लांट पूरे देश को सशक्त बना रहा है.वहीं दूसरी छोर पर बहने वाली शिवनाथ नदी आस्था की गंगा का प्रतीक है.साल 2023 दुर्ग जिले के लिए काफी खास रहा.कई राजनीतिक और अपराध से जुड़ी घटनाएं जिले में छाई रहीं.
महादेव ऑनलाइन सट्टा मामला खूब गूंजा :महादेव ऑनलाइन सट्टा कारोबार पूरे देश समेत दुर्ग में छाया रहा.क्योंकि इस कारोबार का सूत्रधार इसी जिले का निवासी है. दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा के कई पैनल का खुलासा किया. जिसमें 190 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया. वही 230 से अधिक बैंक खाते को फ्रिज किया गया. जिसमें करोड़ों रूपए का लेनदेन का राशि जमा है. इस मामले में पुलिस ने सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ 2 बार लुकआउट सकुर्लर जारी भी किया गया है.जिसमें रवि उप्पल को दुबई पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.जबकि सौरभ चंद्राकर नजरबंद है.
ईडी की कार्रवाई से मचा हड़कंप :जिले में 2023 में लगातार महादेव ऑनलाइन सट्टा और शराब घोटाला से जुड़े लोगों के यह ईडी की टीम कार्यवाई की.इस कड़ी में ईडी की टीम ने विधानसभा चुनाव के पहले हाउसिंग बोर्ड के एक मकान से करोड़ों रुपए नकद राशि बरामद की. पूर्व सीएम की सचिव सौम्या चौरसिया और भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के घर पर ईडी की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की.
विधानसभा चुनाव में भगवा छाया :दुर्ग जिले के 6 विधानसभा दुर्ग शहर,दुर्ग ग्रामीण,पाटन, अहिवारा,भिलाई नगर,वैशाली नगर में 3 दिसंबर को बीजेपी ने बढ़त बनाकर जीत हासिल की. जिसमे बीजेपी ने 4 और कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की. बीजेपी से दुर्ग शहर से गजेंद्र यादव,दुर्ग ग्रामीण से ललित चंद्राकर, अहिवारा से डोमन लाल कोर्सेवाडा,वैशाली नगर से रिकेश सेन, वहीं कांग्रेस से पाटन से भूपेश बघेल और भिलाई नगर से देवेन्द्र यादव ने जीत हासिल की.
दो क्रिकेटर्स का हुआ चयन :भिलाई में जन्मे शशांक सिंह को आईपीएल क्रिकेट मैच में पंजाब किंग्स ने 20 लाख में खरीदा. शशांक आईपीएल में पहली बार दिल्ली डेयरडेविल्स ने 10 लाख रूपए में खरीदा था. इस बार शशांक को पंजाब किंग्स ने 20 लाख में खरीदा है. वही कोलिहापुरी के 22 साल के राजेंद्र देशमुख इंटरनेशनल टी-20 मैच खेलेंगे. राजेश को डीसीसीबीआई (दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया) ने अंतरराष्ट्रीय टीम में चयन किया है. क्रिकेटर राजेंद्र देशमुख मूल रूप से बालोद जिले के छोटे से गांव बूढ़ानपुर के रहने वाले हैं.
खेलगांव की बच्ची ने तैराकी में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड :पुरई गांव की एक 9 वर्षीय बच्ची ने तैराकी के क्षेत्र में एक विश्व कीर्तिमान रचा है. लगातर 5 घंटे तक पानी में तैरकर नया रिकॉर्ड बनाया है. वर्ल्ड रिकॉर्ड के समय गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड के अपना नाम दर्ज किया है. इससे पहले भी 15 वर्षीय चंद्रकला ने 8 घंटे लगातार तैराकी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. पुरई गांव के खिलाड़ियों के जज्बे ने इस गांव का नाम बदलकर खेलगांव के रूप में पहचान दी है.
आतंकी की हुई गिरफ्तारी :उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम ने भिलाई के स्मृति नगर क्षेत्र से संदिग्ध आतंकी को पकड़ने में सफलता हासिल की.संदिग्ध वजीहऊद्दीन इदरीस बीते कई साल से भिलाई में रह रहा था. वजीहउद्दीन के तार ISIS से तार जुड़े होने की बात कही जा रही है. वजीहउद्दीन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से PHD कर चुका है.अलीगढ़ में ही एक निजी कोचिंग सेंटर में पढ़ता था. फरार वजीहउद्दीन पर आरोप था कि वो और संगठन के कुछ सदस्य देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं.
प्रदेश की पहली महिला अग्निवीर में चयन :दुर्ग के बोरीगारका गांव की रहने वाली हिषा बघेल का चयन महिला अग्निवीर के रूप में हुआ. हिषा छत्तीसगढ़ की पहली महिला अग्निवीर हैं. हिषा गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली हिषा ओडिसा के चिल्का में इंडियन नेवी के सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट का प्रशिक्षण पूरी कर चुकी हैं.