दुर्ग भिलाई:शहर में एक बार फिर महिलाओं के साथ ठगी का बड़ा मामला सामने आया हैं. इस बार आरोपियों ने महिलाओं को लोन दिलाने का झांसा दिया और बड़ी ठगी कर फरार हो गए.
भिलाई में महिलाओं से ठगी:दुर्ग भिलाई शहर में आरोपी ठगी की नई नई तरकीबें खोजते रहते हैं. इसमें महिलाओं और युवाओं को शिकार बनाते हैं. ऐसा ही एक ठगी का मामला दुर्ग के गया नगर में सामने आया है. जहां महिलाओं को पहले लोन दिलाने का झांसा दिया गया उसके बाद पांच महिलाओं से 90 हजार रुपये की ठगी कर ली. आरोपियों ने समूह ने नाम पर लोन दिलाने का झांसा महिलाओं को दिया. इसके लिए छत्तीसगढ़ मर्यादित ग्रामीण बैंक में बकायदा खाता खुलवाया गया, फिर एक महिला के नाम से उस खाते में 90 हजार रुपए जमा करवाया गया. खाते में रुपये जमा होते ही आरोपी फरार हो गया.