दुर्ग/ भिलाई:दुर्ग ट्रैफिक पुलिस को मल्टिपल पेमेंट ऑप्शन के साथ ई चालान डिवाइस दिया गया है. Durg traffic police got e challan device गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 में इस डिवाइस का डेमो किया गया और 35 डिवाइस पुलिस विभाग को दिए गए. इसमें से यातायात विभाग को 29 व दुर्ग जिले के हाइवे किनारे स्थित थानों को 6 डिवाइस दिए गए हैं. डिनमें थाना कोतवाली, सुपेला, छावनी, खुर्सीपार, पुरानी भिलाई व कुम्हारी पुलिस को यह डिवाइस दिया गया है. रायपुर के बाद दुर्ग पुलिस को भी ई चालान डिवाइस मिला है. इसके अलावा भविष्य में जरूरत के आधार पर डिवाइस की संख्या बढ़ाने की बात भी कही गई है. durg latest news
क्यों खास है ई चालन डिवाइस: ई चालन डिवाइस की खासियतों में सबसे पहला तो यह है कि इसमें मल्टिपल पेमेंट ऑप्शन दिए गए हैं. इस डिवाइस की मदद कार्ड स्वैपिंग के साथ ही क्यू आर कोड से पेमेंट की भी सुविधा दी गई है. डिवाइस को ऐसे डिजाइन किया गया है, जिसमें वाहन का नंबर डालते ही उसके मालिक की सारी जानकारी आ जाएगी. Invoice can be deposited online in bhilai durg इस डिवाइस की मदद से लिया जाने वाला चालान बैंक की मदद से सीधे ट्रेजरी में चला जाएगा.