दुर्ग भिलाई: कुम्हारी थाना क्षेत्र एक ठेकेदार के यहां सुपरवाइजर का काम करने वाले दो लोगों ने अपने ही ठेकेदार की कार, पर्स और मोबाइल को पार कर दिया. पीड़ित ठेकेदार को इसकी जानकारी हुई तो उसने आरोपियों से संपर्क भी किया. दोनों आरोपियों ने जब कार और बाकी सामान नहीं लौटाए, तब पीड़ित ने कुम्हारी थाना में घटना की शिकायत दर्ज कराई. कुम्हारी पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला ? : शिकायतकर्ता पेशे से ठेकेदार है और दोनों आरोपी उसके यहां सुपरवाइजर का काम करते हैं. वर्तमान में पीड़ित का परसदा कुम्हारी में काम चल रहा और दोनों आरोपी वहीं रहते थे. दीपावली पर पीड़ित के परिवारवाले रीवा चले गए थे. इस वजह से पीड़ित परसदा में आरोपितों के यहां ही रुक गया था. सुबह जब वह उठा और नहाकर पूजा करने लगा, इसी दौरान दोनों आरोपी पीड़ित की कार, पर्स और मोबाइल लेकर भाग गए.