दुर्ग :छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. प्रदेश में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग होगी.जिसमें 7 नवंबर को 20 सीटों के लिए मतदान होंगा.जबकि 10 दिन बाद 17 नवंबर को दूसरे चरण में प्रदेश के 70 सीटों पर एक साथ वोटिंग होगी. मतदान के 20 दिन बाद यानी 3 दिसंबर को पांच राज्यों के साथ छत्तीसगढ़ के चुनावी नतीजे आएंगे.इसे लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं.दुर्ग एसपी ने सुरक्षा के मद्देनजर जिले के अधिकारियों की बैठक ली.
अफसरों और कर्मचारियों की विशेष बैठक : दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने पहली बार जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना, चौकी प्रभारी, विवेचकों और जवानों की बैठक ली. नेहरू भवन सेक्टर-एक में हुई बैठक में दुर्ग एसपी ने चुनाव आयोग के निर्देश और आदर्श आचार संहिता के दौरान की जाने वाली कार्रवाई के बारे में सभी को जानकारी दी. बैठक में एसपी ने जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न करवाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.