दुर्ग: दुर्ग संभाग की हाईप्रोफाइल दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट से कांग्रेस के लिए बुरी खबर आ रही है. कांग्रेस प्रत्याशी और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को बीजेपी प्रत्यशी ललित चंद्राकर ने 13 हजार मतों के अंतर से हराया है. इस बार दुर्ग जिले में कुल 69.36 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां कुल 69 प्रतिशत मतदान हुआ है.
Durg Rural Chhattisgarh Election Result 2023 LIVE दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू हारे, बाजेपी के ललित चंद्राकर जीते - छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023
DURG RURAL CHHATTISGARH Election Result 2023 LIVE News Updates: दुर्ग संभाग के दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट पर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी प्रत्याशी ललित चंद्रकर ने कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को 13 हजार मतों से हराया है. LIVE DURG RURAL, Chhattisgarh, Vidhan Sabha Chunav Assembly Elections Result 2023 News Updates
![Durg Rural Chhattisgarh Election Result 2023 LIVE दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू हारे, बाजेपी के ललित चंद्राकर जीते Durg Rural election results live](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-12-2023/1200-675-20171073-thumbnail-16x9-k.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 3, 2023, 7:19 AM IST
|Updated : Dec 3, 2023, 5:52 PM IST
जीत हार का फैक्टर:दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कुल 220277 मतदाता हैं. जिसमें 109677 पुरुष मतदाता हैं तो वहीं 110595 महिला मतदाता हैं.इसी के साथ 5 थर्ड जेंडर भी हैं. इस विधानसभा में ओबीसी के होने के कारण यहां प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ओबीसी के मतदाता ही करते हैं. इस विधानसभा में साहू और कुर्मी समाज के मतदाता अधिक हैं. इसके अलावा अन्य समाज के लोग भी रहते हैं.
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट का महत्व:पिछले चुनाव में दुर्ग जिले की छह में से पांच विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा था. दुर्ग ग्रामीण विधानसभा भी उन्हीं सीटों में से एक है. इस सीट पर कांग्रेस से ताम्रध्वज साहू ने जीत दर्ज की थी. विधानसभा चुनाव 2008 में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट अस्तित्व में आई. शुरुआत से ही इस सीट पर ओबीसी प्रत्याशी दावेदारी करते रहे हैं. 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के प्रीतपाल बेलचंदन को हराया था. 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की रमशीला साहू ने कांग्रेस की प्रतिमा चंद्राकार को हराया. लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बदलकर दुर्ग लोकसभा सांसद ताम्रध्वज साहू को चुनाव मैदान में उतारा. कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू ने जीत दर्ज की और बीजेपी के जागेश्वर साहू को हरा दिया. लेकिन इस बार ताम्रध्वज साहू को हार का सामना पड़ा है.