छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में दुर्ग की सड़कें हुई वीरान

दुर्ग में लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर सन्नटा पसरा हुआ है. लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है. लॉकडाउन के 7वें दिन शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.

Durg roads deserted in lockdown due to corona
दुर्ग की सड़के सुनसान

By

Published : Apr 13, 2021, 9:26 AM IST

दुर्ग/भिलाई: छत्तीसगढ़ में कोरोना थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इससे दुर्ग जिला भी अछूता नहीं है. प्रदेश में रायपुर के बाद दुर्ग हॉटस्पॉट बना हुआ है. ऐसे में जिला प्रशासन ने 9 दिनों का सख्त लॉकडाउन लगाया है. लॉकडाउन के 7 वें दिन शहर की सड़कें वीरान रहीं. चौक चौराहों पर पुलिस की केवल बैरिकेटिंग ही नजर आई. कुछ लोगों की आवाजाही जरूर थी जो वैक्सीनेशन के लिए निकले थे या जरूरी काम के लिए. हालांकि लॉकडाउन के 6 वें दिन जारी मेडिकल बुलेटिन में दुर्ग में 600 से कम मरीज मिले हैं. जो राहत भरा रहा. लेकिन कोरोना का कहर अब भी जारी है. क्योंकि मौत का आंकड़ा थमने का नाम नही ले रहा.

दुर्ग में पसरा सन्नाटा

20 जिलों में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना बेकाबू

बाजारों में भी पसरा रहा सन्नाटा

दुर्ग शहर में सातवीं बार लॉकडाउन लगा है. इस बार का लॉकडाउन सबसे सख्त है. बाजार को भी बंद कर दिया गया है. जिसकी वजह से शहर के बाजारों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं चौक चौराहों पर पुलिस ने बैरिकेटिंग कर रखी है. जिसकी वजह से इमरजेंसी काम के लिए निकले लोगों को घूम कर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है. इस वजह से लोगों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है.

दुर्ग में पसरा सन्नाटा

दुर्ग पुलिस ने फेसबुक पर की अपील

दुर्ग पुलिस ने लॉकडाउन पर फेसबुक लाइव के माध्यम से लोगों से अपील की. एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने कहा कि यह दूसरी लहर सबसे ज्यादा घातक है. संक्रमितों के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. प्रशासन की टीम पूरी तरह से आपकी सुरक्षा के लिए मुस्तैद है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लॉक डाउन के नियमों का पालन करें. घर पर सुरक्षित रहें. इसी से कोरोना से जीता जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details