छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, चचेरे भाइयों को मौत, अंजोरा पुलिस जांच में जुटी - सड़क हादसा

Durg Road Accident दुर्ग के अंजोरा चौकी क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. एक ट्रक ने दो बाइक सवारों को अपनी चपेट में लिया है. हादसे में दोनों चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई है. Durg News

Durg Road Accident
दुर्ग सड़क हादसा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 17, 2023, 1:41 PM IST

दुर्ग:जिले के अंजोरा चौकी क्षेत्र में एक ट्रक ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार हो गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस फरार ट्रक चालक की पातासाजी में जुट गई है.

नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला: अंजोरा चौकी प्रभारी रामनारायण ध्रुव ने बताया, रसमडा और सिलोदा के बीच एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पंचनामा कर पीएम के लिए दुर्ग जिला अस्पताल भेजवाया है. पुलिस ने दोनो मृतकों को पहचाना सचिन वर्मा और अभिषेक वर्मा सुमेरपुर यूपी के रूप में की है.

फरार ट्रक चालक की तलाश में पुलिस: दोनों यूपी के रहने वाले हैं, मृतक के पिता रसमडा के एक कंपनी में कार्यरत हैं. इसलिए दोनों दुर्ग घूमने आए हुए थे. रिश्ते में दोनो चचेरे भाई हैं. अंजोरा चौकी पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ संबंधित दाराओं में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस फरार ट्रक चालक की पतासाजी में जुट गई है.

नागपुर में हाईवे पर ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर, 4 की मौत
कबीरधाम के पांडातराई में सड़क हादसा, 3 युवकों की मौत
ट्विन सिटी में बाइक रेसिंग के दौरान हादसा, दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ने छीनी जिंदगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details