Bhilai News: दुर्ग से रायपुर रूट की ट्रैफिक कैनाल रोड पर डायवर्ट, घंटों लग रहा जाम - ट्रैफिक को कैनाल रोड पर डायवर्ट किया गया
रायपुर दुर्ग हाईवे पर डबरा पारा तिराहे के पास के पास अंडरग्राउंड नाली बनाने का काम चल रहा है. इस वजह से चार दिनों तक दुर्ग से रायपुर की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को कैनाल रोड पर डायवर्ट किया गया है. रूट पर लोगों को लंबे जाम का सामना करना पड़ रहा है.
दुर्ग रायपुर हाईवे कैनाल रोड पर डायवर्ट
By
Published : May 30, 2023, 7:50 PM IST
दुर्ग रायपुर हाईवे कैनाल रोड पर डायवर्ट
भिलाई:डबरापारा के पास खुर्सीपार इलाके में फोरलेन सड़क पर नाली निर्माण का काम शुरू हो गया है. दुर्ग रायपुर हाईवे पर आवाजाही रोक दी गई है. ट्रैफिक को कैनाल रोड पर डायवर्ट किया गया है. ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.
अंडरग्राउंड नाली बनाई जा रही:खुर्सीपार गेट से निकलने वाले भारी वाहनों को पावर हाउस से यू टर्न कराया जा रहा है. जिस वजह से रायपुर की दिशा से ट्रैफिक का दबाव काफी हद तक बढ़ गया है. बारिश शुरू होने से पहले ही फोरलेन सड़क में डबरा पारा तिराहे पर बन रहे फ्लाईओवर के नीचे आंडरग्राउंड नाली का काम पूरा किया जाना है. सड़क की खुदाई के साथ ही वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है.
डायवर्ट रूट घुमावदार:दुर्ग की ओर से आने वाले सभी तरह के वाहनों के गुजरने के लिए खुर्सीपार गेट के पास से कैनाल रोड को परिवर्तित मार्ग बनाया गया है. लेकिन गाड़ियों की संख्या ज्यादा होने और खुर्सीपार गेट के पास घुमावदार रास्ता होने की वजह से लंबा जाम लग रहा है. फोरलेन सड़क पर हुई खुदाई के चलते खुर्सीपार गेट के पास तिराहे पर बैरिकेडिंग कर दी गई है. जिस वजह से भारी गाड़ियों को यू टर्न लेकर कैनाल रोड जाना पड़ रहा है. यह काफी घुमावदार साबित हो रहा है. इस वजह से पावर हाउस चौक के पास ट्रैफिक व्यवस्था गड़बड़ा रही है.
इस लिए जरूरी है नाली:डबरा पारा तिराहे के पास रायपुर से दुर्ग की दिशा में पिछले साल सड़क किनारे नाली निर्माण किया गया है. आगे नहर होने से नाली ठीक तिराहे के पास खत्म हो गई है. ऐसे में बारिश के मौसम में आगे निकासी की व्यवस्था नहीं होने से पानी सड़क पर कमर तक भर जाता है. इससे दुर्घटना की आशंका को देखते हुए इस बार फ्लाईओवर के नीचे दोनों ओर की सड़क पर भूमिगत नाली बनाने का काम शुरू किया गया है. इसके बन जाने से रायपुर से दुर्ग की दिशा वाले छोर पर बने नाली का पानी बिना किसी बाधा के दुर्ग से रायपुर जाने वाले सड़क किनारे की नाली से आगे निकल जाएगा.
चार दिन तक बनी रहेगी यही स्थिति: डबरा पारा के पास सड़क की खुदाई कर नाली निर्माण होने से ट्रेफिक व्यवस्था चार दिन तक अस्त व्यस्त रहेगी. दुर्ग से रायपुर की दिशा में खुदाई के बाद ह्यूम पाइप डाल कर सड़क डामरीकरण किया जाएगा, जिसमें दो दिन का समय लगने का अनुमान है. फिर इसी तरह का काम रायपुर से दुर्ग की दिशा में होना है.