भिलाई:दुर्ग एएसपी राम गोपाल गर्ग ने जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में क्राइम कंट्रोल को लेकर चर्चा की गई. एएसपी ने साफ शब्दों में कहा कि हथियार लेकर घूमने वाले बदमाशों की धरपकड़ तेज की जाए. शहर को अपराध मुक्त बनाने के लिए सख्ती बरती जाए. एएसपी ने कहा कि सूचना तंत्र को मजबूत कर वांटेड बदमाशों की निगरानी भी पुलिस करे. बैठक में खासतौर पर शहर में बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया. राम गोपाल गर्ग ने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर कोई भी संदिग्ध दिखे तो तुरंत उससे पूछताछ की जाए. बिना वजह के अगर कोई सार्वजनिक जगह पर है तो उसे पूछताछ करना जरूरी है.
दुर्ग भिलाई में गुंडे मवालियों की खैर नहीं, शहर में चौकसी के लिए थाना इंचार्जों को दी गई ये हिदायत
भिलाई पुलिस ने अपराध के ग्राफ को कम करने के लिए रविवार को बड़ी बैठक की. एएसपी ने सभी थानों के इंचार्ज से कहा है कि वो अपने अपने इलाके में वांटेड बदमाशों पर नजर रखें. जिसके थाना क्षेत्र में अपराथ बढ़ेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 14, 2024, 5:25 PM IST
वांटेड बदमाशों पर नजर रखी जाएगी:पुलिस से कहा गया है कि वो शहर के जितने भी वांटेड बदमाश हैं उनकी लिस्ट बनाकर उनपर नजर रखे. एएसपी ने कहा कि शहर में चाकू जैसे हथियार लेकर घूमना अब कुछ युवाओं के लिए क्रेज बन गया है. चाकूबाजी की ज्यादातर घटनाओं में युवा ही शामिल होते हैं. पुलिस को चाहिए की वो चौकसी को और बढा़ए. पुलिस को ये भी निर्देश दिए गये हैं कि वो अपने मुखबिर तंत्र को बढ़ाए. खुफिया तंत्र कमजोर होने के चलते भी बीते दिनों आपराधिक घटनाओं में तेजी आई है.
लगातार बढ़ रहे हैं अपराध:बीते दिनों चरोदा में 22 साल के युवक की हत्या चाकू मारकर कर दी गई थी. युवक की लाश रेलवे कॉलोनी के पीछे नर्सरी से मिली थी. एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी हत्यारों का अबतक सुराग नहीं मिला है. इसके पहले भिलाई प्लांट के पास सिवरेज टैंक से युवक की लाश मिली थी. लगातार बढ़ रहे अपराधों के ग्राफ से पुलिस भी परेशान है. पुलिस की मंशा है कि शहर में कानून व्यवस्था का डर गुंडे बदमाशों में हो.