दुर्ग : पुलिस की सायबर सेल तीन वर्षो में 45 बड़े मामलों का खुलासा करने में सफल रही. चोरी और नकबजनी के करीब 58, हत्या और हत्या के प्रयास के 7, धोखाधड़ी के 17, लूट के 65, अपहरण के 2, सेक्सटार्सन के 1, आगजनी और तोड़फोड़ के 1 मामले का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी (Durg police successful in solving big cases of cyber crime) है. तीन वर्षों में सिर्फ ऑनलाइन ठगी के प्रकरणों के 96 प्रार्थियों के 38,40,010 रुपए रकम वापस करा चुकी (Durg Cyber Crime ) है. सायबर सेल ने वर्ष 2020 में 49 प्रार्थियों का करीब 12 लाख 13, 840 रूपए, वर्ष 2021 में 32 प्रार्थियों का करीब 17लाख 04 हजार 954 रूपये और वर्ष 2022 में 15 प्रार्थियों का करीब 9 लाख 21 हजार 216 रूपये कुल 38 लाख 40 हजार 10 रूपये की ठगी की रकम वापसी कराई गई है.
किन मामलों का हुआ खुलासा : उप पुलिस अधीक्षक अपराध नसर सिद्दीकी ने बताया कि एंटी क्राइम एण्ड सायबर यूनिट दुर्ग ने थाना नेवई, अमलेश्वर, पाटन व छावनी क्षेत्र में घटित हत्या के 6 प्रकरणों में 15 आरोपियों की गिरफ्तारी, थाना छावनी, खुर्सीपार, पुरानी भिलाई, मोहन नगर, पुलगांव क्षेत्र में घटित नकबजनी के 10 प्रकरणों में 19 आरोपियों की गिरफ्तारी कर चोरी गई कीमत करीब 19,50,500 रूपये मशरूका की बरामदगी, थाना नेवई, भिलाई नगर, भिलाई भट्टी, पाटन, अण्डा, पद्मनाभपुर क्षेत्र में घटित चोरी की 9 प्रकरणों में 28 आरोपियों की गिरफ्तारी कर चोरी गई. कीमती करीब 4,95,200 रूपये की मशरूका को बरामदगी, थाना भिलाई भट्टी, भिलाई नगर, सुपेला, नेवई, वैशाली नगर क्षेत्र में घटित वाहन चोरी के 9 प्रकरणों में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी और चोरी गई 14 दो पहिया वाहन कीमती करीब 13,70,000 रूपये की बरामदगी, थाना भिलाई भट्टी,वैशाली नगर, पुरानी भिलाई, सुपेला क्षेत्र में घटित लूट के 6 प्रकरणों में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी कर लूटी गई मशरूका कीमती करीब 5,30,000 रूपये की बरामदगी, थाना वैशाली नगर, नेवई, मोहन नगर, सुपेला, खुर्सीपार और पुलगांव क्षेत्र में नारकोटिक्स एक्ट के 07 प्रकरणों में 12 आरोपियों की गिरफ्तारी कर तकरीबन सवा किलो गांजा, 10868 नग नशीली टेबलेट और कैप्सूल, 30 शीशी नशीली सिरप, 377 पुड़िया ब्राउन शुगर जुमला कीमती करीब 16,61,256 रूपये का बरामद कर जब्त (Durg police solved many big cases) किया.