दुर्ग: रविवार को हुए किन्नर की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली. पुलिस ने खुलासा किया है कि पैसों के लेन-देन को लेकर शागिर्द किन्नर काजल ने ही अपने गुरु किन्नर छाया की हत्या कर दी थी. पुलिस को बंद बोरे में छाया किन्नर की लाश मिली थी जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.
पुलिस ने बताया कि छाया की शागिर्द किन्नर काजल ने उसे अपने घर फोन करके खाने पर बुलाया था. दोनों ने मिलकर जमकर शराब भी पी थी. दोनों के बीच 70 हजार रुपये के लेन-देन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. पैसे को लेकर शुरू हुए विवाद में काजल ने मौका देखकर छाया के गले और पेट पर धारदार हथियार से वार कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया.