छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खुलासा: जाने क्यों शागिर्द ने कर दी अपने ही गुरु किन्नर की हत्या - Durg murder revealed

पैसों के लेन देन को लेकर शागिर्द किन्नर ने ही अपने गुरु किन्नर की हत्या कर दी थी. पुलिस को बंद बोरे में छाया किन्नर की लाश मिली थी जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.

आरोपी किन्नर

By

Published : Oct 1, 2019, 8:12 AM IST

दुर्ग: रविवार को हुए किन्नर की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली. पुलिस ने खुलासा किया है कि पैसों के लेन-देन को लेकर शागिर्द किन्नर काजल ने ही अपने गुरु किन्नर छाया की हत्या कर दी थी. पुलिस को बंद बोरे में छाया किन्नर की लाश मिली थी जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.

शागिर्द ने कर दी अपने ही गुरु किन्नर की हत्या

पुलिस ने बताया कि छाया की शागिर्द किन्नर काजल ने उसे अपने घर फोन करके खाने पर बुलाया था. दोनों ने मिलकर जमकर शराब भी पी थी. दोनों के बीच 70 हजार रुपये के लेन-देन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. पैसे को लेकर शुरू हुए विवाद में काजल ने मौका देखकर छाया के गले और पेट पर धारदार हथियार से वार कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया.

पढ़ें : राजेश सिंह को जनभावनाओं का ख्याल रखते हुए हटाया गया, वो गुनाहगार नहीं : मंत्री सिंहदेव

जमानत पर थी छाया
मृतक छाया किन्नर चाइल्ड ट्रैफिकिंग के मामले में एक महीने पहले ही जेल गई थी फिलहाल वह जमानत पर रिहा थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details