दुर्ग:शहर के लगभग साढ़े चार सौ घरों में गुरुवार सुबह पुलिस की टीम ने दस्तक दिया. इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन करने (Verification of tenants in Durg) के साथ ही सीसीटीवी कैमरा और असामाजिक तत्वों की चेकिंग की गई. इसके अलावा बहुमंजिली इमारतों में लगे लिफ्ट का भी वरिफिकेशन किया गया. दुर्ग पुलिस के डेढ़ दर्जन अधिकारी और डेढ़ सौ से अधिक जवानों ने आज इस अभियान को अंजाम (Durg Police reached door to door to check verification of tenants) दिया.
किरायेदारों का किया गया सत्यापन: बता दें कि दुर्ग भिलाई शहर में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक पाव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव के नेतृत्व में अलसुबह 5 बजे से डेढ़ दर्जन से अधिक अधिकारी 150 से अधिक जवानों के साथ किरायेदारों का सत्यापन और कॉलोनी चेकिंग अभियान चलाये. दुर्ग पुलिस के जवानों के द्वारा लोगों के घर-घर जाकर उनके यहां रह रहे किरायेदारों के संबंध में जानकारी ली गई. आज सुबह 5 बजे से यह अभियान कुबेर इनक्लेव, सूर्या रेसिडेंसी एवं चौहान टाउन में चलाया गया. जिसमें मुख्य रूप से किरायेदारों का सत्यापन, लिफ्ट वेरिफिकेशन, असामाजिक तत्वों वाहन की चेकिंग, सीसीटीवी चेकिंग, अपार्टमेंट एवं रेसिडेंसी के लोगों की शिकायत एवं फीडबैक से संबंधित अभियान चलाया गया.