दुर्ग: mahadev online satta महादेव ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कारवाई की है. इस कारवाई में दो ब्रांच से जुड़े कुल 16 लोगों को पुलिस ने दिल्ली के साकेत से गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपी भिलाई,दुर्ग, राजनांदगांव और पंजाब के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में मोबाइल, ब्रॉडबैंड और लैपटॉप भी बरामद किया है. mahadev online satta
यह भी पढें: Durg crime news दुर्ग में बहू ने ससुर पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने 2 ब्रांच का किया भांडाभोड: दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे के विरुद्ध एक बड़ी कारवाई की है. इस बार पुलिस ने दुर्ग संभाग के 16 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जो कि दिल्ली में बैठकर महादेव ऐप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टे का कारोबार संचालित कर रहे थे. दुर्ग पुलिस ने ब्रांच को तोड़ने में सफलता प्राप्त की है. इस बार दो और ब्रांच को एक साथ ध्वस्त किया गया है.
80 से 100 करोड़ रुपयों के लेनदेन का हुआ खुलासा:जानकारी मिली है कि आरोपियों ने 100 अलग अलग खातों से 80 से 100 करोड़ रुपयों का लेनदेन किया था. आरोपियों के पास करीब 30 नग मोबाइल, 6 लैपटॉप और ब्रॉडबैंड भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से करोड़ों रुपयों की बैटिंग के ट्रांजेक्शन का पूरा रिकॉर्ड भी बरामद किया है. पकड़े गए आरोपियों में दुर्ग भिलाई के नरेन्द्र गिल,सर्वजीत सिंह,चंद्रभूषण साहू,आकाश चौधरी,नवीन बंजारे, मोनिस सोनवानी, मो गुलरेज,जयंत सेन,अभिषक साहू, मो सोहेल,रोशन सिंह, रविन्द्र सिंह,आनंद ठाकुर,राहुल मांझी,करण धनकर (राजनांदगांव),महावीर सिंह (पंजाब) शामिल हैं.