दुर्ग:महादेव एप, रेड्डी अन्ना समेत ऑनलाइन सट्टा एप के खिलाफ दुर्ग पुलिस एक्शन मोड पर हैं. पुलिस ने महादेव एप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टे पर कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आरोपी भिलाई के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 पीस लैपटॉप, 26 पीस मोबाइल, 2 पीस ब्रॉडबैंड, 2 पीस लैपटॉप चार्जर, 24 पीस एटीएम कार्ड, 23 पीस चेकबुक,3 पीस पासबुक,10 पीस सिम कार्ड बरामद किया गया है.
ऑनलाइन सट्टा के तीन पैनल को पुलिस ने किया ध्वस्त, 4 आरोपी गिरफ्तार - ऑनलाइन सट्टा एप के खिलाफ दुर्ग पुलिस एक्शन
दुर्ग के सुपेला थाना और साइबर सेल पुलिस ने ऑन महादेव एप का पैनल संचालित करने वाले 4 आरोपियों को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से करोड़ों का लेन देन का खुलासा किया है. पकड़े गए सभी आरोपी भिलाई के रहने वाले हैं. जबकि पुलिस ने तीन पैनल को धवस्त किया है.
यह भी पढ़ें:online betting business in Durg : पुलिस ने करोड़ों की राशि की फ्रीज, कई गिरफ्तार
हॉस्टल में दबिश देकर किया गिरफ्तार:दुर्ग पुलिस ने पिछले दिनों ऑनलाइन महादेव एप सट्टा पर कार्रवाई की थी. इस दौरान पुलिस ने आरोपी अतुल जायसवाल से पुछताछ में कई राज उगले. जिसके बाद साइबर सेल यूनिट ने आरोपियों के बताए गए व्यक्ति की जानकारी लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस ने बिलासपुर के कोटा स्थित सीवी रमन विश्वविद्यालय के सामने एक किराए के हॉस्टल में चल रहे ऑनलाइन महादेव एप सट्टा के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में अतुल जायसवाल, ईश्वर रेड्डी, धीरज साव, अनुराग शर्मा शामिल हैं. पुलिस इनके पास से 30 से अधिक बैंक खातों के माध्यम से संचालित सट्टा 40 से 50 करोड़ से अधिक का लेन देन समेत सभी बैंक अकाउंट को होल्ड करने के लिए बैंक से बातचीत किया गया है. बैंक खातों में जमा राशि को फ्रिज करने की भी कार्रवाई की जाएगी.
ट्रेनिग लेकर संचालित कर रहे थे सट्टा का कारोबार, मुख्य आरोपी फरार:पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में बताया कि भोपाल अमन सिंह ने इस कारोबार को संचालित करने के लिए आरोपियों को ट्रेनिंग देकर छत्तीसगढ़ में भेजकर महादेव एप के माध्यम से ऑनलाइन कारोबार को संचालित कर रहे थे. आरोपी दुबई और भारत के दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यो में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार संचालित कर रहे थे. इस पैनल के मुख्य आरोपी अमन सिंह ने पकड़े गए सटोरियों को पैसे का लालच देकर इस कारोबार में शामिल किया था. पुलिस अमन सिंह की तलाशी में जुट गई है. दुर्ग पुलिस महादेव एप के ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले 3 पैनल को ध्वस्त किया है, जिसमें जगदलपुर, छिंदवाड़ा, बिलासपुर पैनल शामिल हैं.