छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग पुलिस ने शहर में क्राइम कंट्रोल के लिए चलाया अभियान, पुलिस ने किया शहर को अपराध मुक्त बनाने का दावा - दुर्ग शहर में क्राइम

Durg Police Launched Campaign Against Criminals दुर्ग शहर में क्राइम को कंट्रोल करने के लिए पुलिस अब खास रणनीति के तहत चला गश्त अभियान रही है. पुलिस ने दावा किया है कि शहर को अपराध मुक्त बनाने के लिए वो दिन रात मेहतन में जुटे हैं. Durg news

campaign for crime control
शहर को अपराध मुक्त बनाने का दावा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 15, 2023, 11:04 PM IST

दुर्ग: कांग्रेस की सरकार जाते ही और दुर्ग से बीजेपी के जीतते ही पुलिस का अमला भी दोगुनी ताकत के साथ अपराधों पर लगाम लगाने में जुट गया है. पुलिस ने जहां शहर में लगातार पेट्रोलिंग बढ़ा दी है वहीं शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में बाइक से पेट्रोलिंग भी जवानों को करने के निर्देश दिए गये हैं. दुर्ग एसपी रामगोपाल गर्ग ने सभी थानों को निर्देश जारी किए हैं कि वो अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाए. एसपी ने कहा कि जहां कहीं से भी गुंडों के खिलाफ शिकायत मिलती है तुरंत एक्शन होना चाहिए.

अपराध में कमी आने का दावा: पिछले दो महीनों के आंकड़ों में पुलिस ने दावा किया है कि अपराध में करीब 21 फीसदी की कमी आई है. पुलिस का ये भी दावा है कि चोर बदमाशों से 2 महीने के भीतर 88 लाख की राशि का सामान बरामद किया गया है जिसमें नकदी भी शामिल है. पुलिस ने दावा किया है कि आम लोग भी अगर पुलिस का साथ दें तो अपराधों की संख्या में जहां कमी आएगी वहीं अपराध का ग्राफ भी तेजी से नीचे आएगा.

क्राइम कंट्रोल की कवायद: दुर्ग शहर के एडिशनल एसपी अभिषेक झा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा है कि शहर में चल रहे पुलिस के अभियान को खुद एसपी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पुलिस की कोशिश की है कि दूर राज के गांवों से लेकर शहर की गलियों तक गश्त चल रही है. जहां बड़ी गाड़ी का जाना मुश्किल है वहां छोटी गाड़ियों से पुलिस पेट्रोलिंग में काम कर है.

Mahadev Betting App Scam: महादेव एप के मास्टरमाइंड पर बड़ा अपडेट, दुर्ग पुलिस का नया दावा !
दुर्ग पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की 63 लाख का माल सहित 7 चोर गिरफ्तार, रेसिंग बाइक से करते थे रेकी
दुर्ग में सड़कों पर स्टंट दिखाना अब पड़ेगा भारी, स्टंटबाजों से ऐसे निपटेगी दुर्ग पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details