दुर्ग :रायपुर नाका अंडरब्रिज खोलने को लेकर हो रही देरी के बीच दुर्ग वार्ड नंबर 21 के पार्षद अरुण सिंह के नेतृत्व में वार्डवासियों ने निर्माणाधीन अंडरब्रिज खोलने की कोशिश (ward residents demands to open underbridge in durg ) की. जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और वार्डवासियों को मौके से खदेड़ा. इस दौरान भीड़ बेकाबू हो गई. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को तितर -बितर(durg Police lathicharged ward residents ) किया.
दुर्ग रायपुर नाका अंडरब्रिज खोलने को लेकर हंगामा, वार्डवासियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज - वार्डवासियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में रायपुर नाका पर बने रेलवे के अंडर ब्रिज को उद्घाटन से पहले ही खोलने को लेकर हंगामा बरपा. वार्ड पार्षद अरुण सिंह रहवासियों के साथ अंडरब्रिज खोलने पहुंचे थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें रोक दिया. जिसके बाद वार्डवासी हंगामा करने लगे. आखिरकार वार्डवासियों को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. durg police
अंडर ब्रिज को खोलने की दी थी चेतावनी :दुर्ग नगर निगम के वार्ड 21 के पार्षद अरुण सिंह ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर अंडर ब्रिज को जल्द खोलने की मांग की थी. अरुण सिंह ने यह भी चेतावनी दी थी कि यदि अंडर ब्रिज का जल्द उद्घाटन नहीं हुआ तो वह 15 सितंबर को खुद ही इसे आम जनता को समर्पित कर देंगे. पार्षद अरुण सिंह का कहना है कि ''दुर्ग विधायक अरुण वोरा के कहने पर अंडर ब्रिज का उद्घाटन नहीं किया जा रहा है. वह अंडर ब्रिज का उद्घाटन सीएम से कराना चाहते हैं, लेकिन सीएम समय नहीं दे रहे हैं. ऐसे में आम लोग परेशान हो रहे हैं.''जबकि इस मामले में दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने पहले ही यह बयान दिया है कि ''रायपुर नाका अंडरब्रिज का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है. लाइट की व्यवस्था भी नहीं हो पाई है.''
पुलिस ने किया लाठीचार्ज : दुर्ग शहर को भिलाई से जोड़ने वाले नवनिर्मित अंडरब्रिज को लेकर राजनीति गरमा गई है. वॉर्ड नंबर 21 के पार्षद अरुण सिंह अपनी दी चेतावनी के मुताबिक आज अपने वॉर्ड के लोगों के साथ रायपुर नाका अंडरब्रिज के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे. लेकिन पहले से ही वहां भारी संख्या में तैनात पुलिस के जवानों ने उन्हें रोकना चाहा. पार्षद और लोगों के नहीं मानने पर विवाद बढ़ने लगा. जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद लोग शांत तो हो गए, लेकिन स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. durg police
TAGGED:
durg police