दुर्ग/ भिलाई: दुर्ग पुलिस ने ईडी टीम पर हमले और ईडी अधिकारियों से बदसलूकी के आरोपों की जांच शुरू कर दी है. यह घटना 23 अगस्त को घटी थी. उसके बाद 29 अगस्त को अब पुलिस ने इस केस में तफ्तीश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि 23 अगस्त को दुर्ग के तीन ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई के लिए ईडी की टीम पहुंची थी. उस दौरान जब गाड़ी से ईडी के अधिकारी जा रहे थे. तब ईडी की टीम के काफिले पर अज्ञात लोगों ने पत्थर फेंका था और हमला किया था. इसी केस में ईडी ने जांच शुरू की है.
ईडी के डिप्टी डायरेक्टर ने दुर्ग एसपी को लिखा था पत्र: ईडी के डिप्टी डायरेक्टर ने दुर्ग एसपी को पत्र लिखकर इस घटना की शिकायत की थी. इस पत्र में यह बताया गया था कि ईडी पर असामाजिक तत्वों ने दुर्ग से वापसी के दौरान हमला किया और गाड़ी में तोड़फोड़ की गई. इसके साथ ही सीआरपीएफ जवानों के साथ बदसलूकी का मामला भी सामने आया था. पुलिस अब इस केस में अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच कर रही है.