भिलाई:durg crime newsभिलाई से अपराध का एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां किडनैपर्स ने कार का रास्ता रोककर एक युवक का अपहरण कर लिया. किडनैपर्स ने 50 हजार रुपए की फिरौती की मांग करने लगे. किडनैपर्स ने युवक पर चाकू से हमला भी किया. रिपोर्ट के बाद सुपेला पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि तीन अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.
"मोटर साइकिल अड़ा कर रोकी कार":टीआईदुर्गेश शर्मा ने बताया कि "पुरानी बिजली आफिस कोहका निवासी शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया. उसने बताया कि 30 नवंबर को रात 7 बजे वह अपने साथी मनीष बन्सोड़ के साथ दिनेश को छोड़ने कार से राजनांदगांव जा रहा था. जब वे फरीद नगर मैदान के पास पहुंचे तो दो मोटर साइकिल में सवार 5 युवकों ने कार के आगे पीछे मोटर साइकिल अड़ा कर रोक दिया. जिसके बाद एक लड़के ने कार की चाबी निकाल ली और गले में चाकू टिकाकर ड्राइवर सीट मे बैठ गया. जिसके बाद किडनैपर्स कार सहित तीनों को फरीद नगर मैदान ले गये. फिर जैसे ही उन्होंने कार का दरवाजा खोला तो मौका पाकर मनीष और दिनेश दोनों वहां से भाग गये."