दुर्ग: कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के बढ़ते वक्त और पाबंदियों में मिली छूट के कारण मजदूर वापस अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं. इस दौरान जिला पुलिस मानवता की मिसाल पेश कर रही है. दुर्ग पुलिस ने सहायता केंद्र बनाकर मजदूरों के लिए जरूरी सामानों का विरतण शुरू किया है.
पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए मेहनत कर रही है. वहीं पूरे देश से पुलिस की मानवीय तस्वीरें सामने आई हैं. ऐसे में दुर्ग पुलिस का भी एक मददगार चेहरा सामने आया है. बता दें कि दो दिन से अंजोरा बायपास पर मजदूरों को तपती धूप से बचाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव और सराफा कारोबारियों के सहयोग से गमछा और चप्पल दिए जा रहे हैं, ताकि मजदूर इस चिलचिलाती धूप से अपने सिर और पैरों का बचाव कर सकें.
पढ़ें: कांकेर: नक्सलियों के शहरी नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा, निशांत जैन गिरफ्तार