दुर्ग: छत्तीसगढ़ के चर्चित खुड़मुड़ा हत्याकांड का दुर्ग पुलिस ने खुलासा किया है. 89 दिनों के बाद इस केस में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने इस हत्याकांड के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतक बालाराम सोनकर का बड़ा बेटा गंगाराम है. पुलिस ने गंगाराम को पूरे कांड का मास्टरमाइंड बताया है. गंगाराम ने अपने दोस्त योगेश सोनकर, रिश्तेदार रोहित सोनकर और पड़ोसी नरेश सोनकर के साथ मिलकर पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक पूरे हत्याकांड का कारण जमीन विवाद था.
शांति वार्ता प्रस्ताव पर बस्तर IG ने कहा- नक्सलियों की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क
दुर्ग रेंज आईजी विवेकानंद सिन्हा और एसपी प्रशांत ठाकुर ने संयुक्त रूप से बताया कि गंगाराम सोनकर के पास सवा एकड़ खेत था. खेत में जाने के लिए अपने पिता की जमीन से होकर उसे जाना पड़ता था. गंगाराम सोनकर ने कई बार अपनी मां दुलारी बाई से रास्ते के लिए जमीन मांगी थी. लेकिन उसका भाई रोहित लगातार इसका विरोध कर रहा था. इसे लेकर गंगाराम का अपनी मां और भाई से विवाद भी होता था.
पहले भी दे चुका था धमकी
आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि आरोपी गंगाराम जमीन के लिए अपनी मां और भाई के साथ अक्सर विवाद करता था. पहले भी वह उन्हें मारने की धमकी दे चुका था. घटना वाले दिन गंगाराम ने पूरी प्लानिंग कर अपने दोस्त, रिश्तेदार और पड़ोसी के साथ घटना को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने गंगाराम सोनकर, योगेश सोनकर, नरेश सोनकर, रोहित सोनकर उर्फ मौसा को गिरफ्तार कर लिया है.