भिलाई:महिला थाने में साल भर में पति पत्नी के विवाद के 1447 मामले में दर्ज किए गए. इसमें दुर्ग पुलिस ने 50 फीसदी मामलों को काउंसलिंग करके सुलझाया है. शराब और एक दूसरे पर आजकल परिवार में कलह के कारण बन रहे हैं. इसे रोकने में काफी दिक्कतों का सामना परिवारों को करना पड़ रहा है. इस तरह की शिकायतों को लेकर महिला पुलिस लगातार काउंसलिंग कर लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने साल भर में इस तरह के 700 टूटते परिवारों को बचाया है.
अरेंज मैरिज के हैं 85 फीसदी मामले:महिला थाने में दर्ज मामलों में अरेंज मैरिज के 85 फीसदी केस हैं. वहीं शादी के तीन साल बाद परिवार में कलह और संयुक्त परिवार की स्थिति को लेकर दो तिहाई शिकायत पुलिस में आई है. महिला पुलिस थाने में दो या दो से अधिक बच्चे वाले परिवार में कलह के 50 फीसदी मामले आ रहे हैं. इस तरह के मामलों को पुलिस लगातार काउंसलिंग कर दोनों पक्षों को समझाने का प्रयात कर रही है. परिवार को बिखराव से बचाने में पुलिस को काफी हद तक सफलता भी मिली है.