दुर्ग: Durg crime newsदुर्ग पुलिस ने सूने मकानों में रेकी कर चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ लिया है. गिरोह दुर्ग जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक्टिव था. दुर्ग ने मामले का खुलासा किया है. इस गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी में एक बालक भी शामिल है. पुलिस ने इस गिरोह के पास से 8 लाख का सामान बरामद किया है.
सूने मकानों की रेकी कर देते था वारदात को अंजाम: पकड़े गए गिरोह ने सुपेला, वैशालीनगर, स्मृतिनगर क्षेत्र में पिछले 4 महीने में चार अलग अलग सूने मकान में चोरी की वारदात अंजाम दिया था. पकड़े गए आरोपी पहले सुने मकानों की रेकी किया करते थे. फिर जिस घर के बाहर दरवाजे में ताला लटका रहता था उसे निशाना बनाया करते थे. चोरी के बाद ये आरोपी सोने चांदी के आभूषणों को बेच दिया करते थे. बिक्री के पैसों को आपस में बंटवारा कर लेते थे.
आरोपी के पास से जब्त हुए कीमती सामान: चोरी के सामानों को आरोपी खैरागढ़ के एक सुनार को बेच दिया करते थे. आरोपी के पास से सोने चांदी के जेवरात इलेक्ट्रॉनिक सामानों सहित कीमती साड़ियां भी जब्त की गई हैं. जब्त समान की कीमत 8 लाख रुपये बताई गई है. पुलिस ने सुने मकानों में चोरी करने वाले आरोपी सोनू ठाकुर, शाहिल खान, महेश यादव, गुलाम खान समेत एक बालक को गिरफ्तार किया है.