दुर्ग: सोशल मीडिया पर लड़कियों से दोस्ती कर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाला शातिर सेक्सटॉर्शन गिरोह का दुर्ग पुलिस ने पर्दाफाश (Durg police busted sextorsion gang ) किया है. गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है. आरोपी को हरियाणा के मेवात से काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया. आरोपी पिछले दो साल में कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है.
टीम गठित कर हुई कार्रवाई
आरोपी वकील अहमद ने बीते साल अक्टूबर 2021 में दुर्ग के ग्राम बोरी के एक युवक को अपने जाल में फंसा लिया था. युवक ने परिवार के डर से आरोपी को 17 हजार रुपये दे भी दिये थे. उसके बावजूद आरोपी वकील अहमद ने और पैसों की मांग की. इससे परेशान होकर युवक ने आत्महत्या कर ली थी. इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई थी. पुलिस की जांच में यह बातें सामने आई थीं कि युवक कुछ दिनों से काफी परेशान था. एक युवती उसे ब्लैकमेल करती थी, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. जांच में आरोपी के मेवात हरियाणा में होने की जानकारी मिली. इसके बाद दुर्ग पुलिस ने एक टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने के लिए हरियाणा रवाना हुई.
आरोपी को पकड़ने किसान बनकर गांव गई पुलिस
हरियाणा के लोहिंगाखुद गांव में कुछ दिनों पूर्व दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था. इस जानकारी के बाद भी दुर्ग पुलिस गांव में 3 दिनों से किसान बनकर डेरा डाले बैठी रही. मौका देखकर आरोपी को दुर्ग पुलिस ने दबोच लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो पिछले 2 वर्षों से इसी तरह का काम कर रहा था. आरोपी महज तीसरी कक्षा तक पढ़ा है, लेकिन तकनीकी ज्ञानी है. वह ब्लैकमेलिंग कर मोटी रकम अपने खाते में ट्रांसफर कराता था. पुलिस ने बताया कि मेवात में इसी तरह के करीब 25-30 लोग हैं, जो ब्लैकमेलिंग का काम कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले के दो फरार आरोपी जहीर अब्बास और अजरुद्दीन की तलाश में जुटी हुई है.