दुर्ग:करोड़ों की चोरी करने वाले आरोपियों को हिरासत में लेकर दुर्ग पुलिस पूछताछ कर रही है. पकड़े गए आरोपियों में मुख्य आरोपी भी शामिल है. पुलिस ने मिली जानाकारी के अनुसार चोर गिरोह का मास्टर माइंड नागपुर में चोरी मामले में 12 साल जेल की सजा काटने के बाद बाहर आया और फिर से अपना गैंग बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मास्टर माइंड आरोपी, साल 2015 में चरोदा स्थित यूनियन बैंक में डकैती में भी शामिल रह चुका है. पुलिस इस मामले में जल्द खुलासा करेगी.
चोरी के पैसों से गोवा में चोरों ने की अय्याशी:चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी गोवा फरार हो गए थे. वहां उन्होंने जमकर रुपये उड़ाए. और चोरी के पैसे खर्च किए. घटना के दिन 10 लाख रुपये कैश की चोरी की गई थी. आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद उनके पास से 6 लाख रुपये ही बरामद हुए हैं. यानी 4 लाख रुपये उन्होंने खर्च कर दिए.