छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में मामूली विवाद में पत्नी की हत्या, बियर बार से पकड़ाया नशे में टुन्न आरोपी - बियर बार से पकड़ाया नशे में टुन्न आरोपी

दुर्ग के जामुल स्थित लक्ष्मीपारा में बीती रात पति ने पत्नी की हत्या कर दिया. इसके पीछे की वजह मामूली विवाद है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

murder of woman
महिला की हत्या

By

Published : May 11, 2022, 12:48 PM IST

Updated : May 11, 2022, 12:56 PM IST

दुर्ग:जामुल स्थित लक्ष्मीपारा में बीती रात पति ने पत्नी की निर्मम हत्या कर दिया. हत्या की वजह आपसी विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक ''10 दिन पहले ही दोनों का प्रेम विवाह हुआ था. पहले से मिलना-जुलना चला आ रहा था. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.''

यह भी पढ़ें:धोखाधड़ी का खेल: निगम के पूर्व कर्मचारी ने बेटे के साथ मिलकर डेढ़ करोड़ रुपये लूटा, बाप-बेटा पुणे से गिरफ्तार

क्या था पूरा मामला:जामुल टीआई गौरव पाण्डेय ने बताया ''लक्ष्मीपारा जामुल में रहने वाला विवेक उर्फ रोबिन गुप्ता (36) का संतोषी पारा कैंप-2 निवासी चित्रलेखा देवांगन (27) से 30 अप्रैल को प्रेम विवाह हुआ था. दो-तीन दिनों से विवेक के ससुराल आना-जाना नहीं होने से मंगलवार को उसकी सास चित्रलेखा से मिलने घर पहुंची थी. दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई आवाज नहीं आने से जोर से दरवाजे को धक्का देकर अंदर गयी. उसने देखा कि बहु चित्रलेखा का शव बेड में लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ है. शव को देख वह हैरान हो गई. तुरंत डायल 112 को कॉल किया. सूचना पर घटनास्थल जामुल पुलिस और सीएसपी कौशलेंद्र देव पटेल भी पहुंचे. फरार आरोपी विवेक को जामुल स्थित बियर बार से पकड़ा गया.''

आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि सोमवार की रात भी दोनों में विवाद हुआ था. दोनों का बहुत पहले से मिलना-जुलना चला आ रहा था. दोनों ने प्रेम विवाह भी कर लिया. दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. आरोपी विवेक का जामुल में मोबाइल शॉप है. छावनी सीएसपी कौशलेंद्र देव पटेल ने बताया कि "आरोपी से पूरी पूछताछ में हत्या की असली वजह सामने आ जाएगी. आरोपी के नशे में होने से पूरी पूछताछ नहीं हो सकी है."

Last Updated : May 11, 2022, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details