छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग पुलिस के शिकंजे में शातिर ठग गिरोह, नकली सोने को असली बताकर करते थे ठगी - ठग गिरोह गिरफ्तार

नकली सोने को असली बताकर अलग-अलग राज्यों में ठगी को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.ठग गिरोह में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं.

Fraud from durg Hardware Businessman
दुर्ग पुलिस के शिकंजे में शातिर ठग गिरोह

By

Published : Jun 5, 2020, 9:01 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 9:59 PM IST

दुर्ग : नकली सोने को असली बताकर अलग-अलग राज्यों में ठगी के 15 वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस ठग गिरोह में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने भिलाई के एक हार्डवेयर व्यवसायी निर्मल जैन को अपनी ठगी का शिकार बनाकर उनसे पांच लाख की ठगी की थी. पीड़ित ने इसकी शिकायत दुर्ग पुलिस से की थी, जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

दुर्ग पुलिस के शिकंजे में शातिर ठग गिरोह

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने CCTV फुटेज को खंगालना और पीड़ित के मोबाइल पर आए कॉल की ट्रेसिंग शुरू कर दी. वहीं दूसरे राज्यों से भी इसी तरह के ठगी की सूचना मिलने पर पुलिस ने जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया. पुलिस ने जब तफ्तीश शुरू की तो जानकारी मिली कि चरोदा के आसपास ऐसा ही कोई व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता है,जो कि संदिग्ध माना जा रहा है. शक के आधार पर पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य ईश्वर सोलंकी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

दुकानदार को ऐसे बनाया ठगी का शिकार

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे हार्डवेयर की दुकान में कटिंग प्लायर खरीदने पहुंचे थे. जहां पैसे देने के दौरान उन्होंने जेब से चांदी का सिक्का गिराते हुए पैसे कम होने की बात कही और बचे पैसे के जगह पर चांदी के सिक्के रखने को कहा. साथ ही दुकानदार को यह भी बताया कि उनके पास ऐसे बहुत सारे सिक्के और सोने के पुराने जेवरात हैं, जिसे वे बेचना चाहते हैं. इससे व्यवसायी लालच में आ गया. इसके बाद आरोपी प्रार्थी से लगातार संपर्क बनाए रखा और अपने साथियों के साथ मिलकर व्यवसायी से पांच लाख की ठगी कर ली.

ऐसे करते थे ठगी

आरोपियों ने बताया कि वो पीतल के जेवरात की माला आगरा से बनवाते थे और जेवरात के बीच मे असली सोने के दाने को उंगली में फंसाकर रखते थे. आरोपियों ने बताया कि कोई भी व्यक्ति उनसे सोने की जांच करने के लिए माला का कोई सा भी हिस्सा मंगते थे तो वेे माला तोड़ते समय उंगली से असली सोने का दाना निकाल कर उसकी जांच करा देते थे.

पढ़ें: नौकरी दिलाने के नाम पर मितानिन से ठगी, निजी स्कूल की प्रिंसिपल सहित तीन गिरफ्तार

वहीं लोगों को विश्वास होने पर नकली माल पकड़ाकर आरोपी वहां से फरार हो जाते थे. इस तरह ठगों ने विशाखापटनम, ओडिशा,आगरा,उत्तरप्रदेश सहित छत्तीसगढ़ में ठगी की 15 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने ठगी के पांच लाख रुपए आरोपियों से बरामद कर लिए हैं. साथ ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Jun 5, 2020, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details