भिलाई:bhilai crime news महादेव ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कारवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में आज पुलिस ने एक ऐसे बीएसपी ठेकेदार को गिरफ्तार किया है. जो अपने मजदूरों को गुमराह कर उनका बैंक खाता खुलवाता था. फिर इन्हीं खातों से ऑनलाइन सट्टे के कारोबार का लेनदेन करता था.
श्रमिक ने की थी शिकायत:दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने इस बीएसपी ठेकेदार के विषय मे जानकारी देते हुये बताया कि "मरौदा क्षेत्र में रहने वाली ठेका श्रमिक राजकुमारी ठाकुर ने पुलिस से शिकायत की थी. उसने बताया था कि उसके ठेकेदार रोहित सबरवाल ने पीएफ की राशि जमा करने के नाम पर उसका और कुल 20 अन्य मजदूरों का खाता खुलवाया है. लेकिन उसका वह दुरुपयोग कर रहा है. जिस पर जांच की गई. ठेकेदार को पकड़कर पूछताछ किया गया. तब जाकर इस बात का खुलासा हो पाया."