छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खुड़मुड़ा हत्याकांड: जर, जोरू और जमीन की लड़ाई, घर की बहू ही निकली मास्टरमाइंड - khudmuda murder case

दुर्ग के खुड़मुड़ा हत्याकांड (khudmuda murder case) की मास्टरमाइंड (Master mind) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए पूरे वारदात की मास्टरमाइंड मृतक बालाराम सोनकर की बहू को बताया है. पुलिस ने ब्रेन मैपिंग के बाद आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है. केस में 4 लोगों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. पूरा केस जमीन विवाद और अवैध संबंध में हत्या का है.

khudmuda murder case
khudmuda murder case

By

Published : May 30, 2021, 8:38 AM IST

Updated : May 30, 2021, 9:04 AM IST

दुर्ग:अमलेश्वर थाना क्षेत्र के खुड़मुड़ा में बहुचर्चित हत्याकांड (khudmuda murder case) की मास्टर माइंड (Master mind) मृतक बालाराम सोनकर की बहू ही निकली है. पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी महिला की ब्रेन मैपिंग (brain mapping) रिपोर्ट आने के बाद उसे गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस पहले ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. हत्याकांड की वजह जमीन विवाद और अवैध संबंध से जुड़ा हुआ है. दुर्ग रेंज के IG ने इस मामले में आरोपियों की सूचना देने वालों पर इनाम को भी घोषणा की थी. पुलिस की कई टीमें इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई थी.

चार आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के खुड़मुड़ा (khudmuda) में 21 दिसम्बर 2020 की देर रात सोनकर परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में परिवार के मुखिया बालाराम सोनकर, पत्नी दुलारी बाई सोनकर, बेटा रोहित सोनकर और कीर्तिन सोनकर की हत्या कर आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने इस हत्याकांड को सुलझाने में हर पहलुओं पर प्रयास के बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसमें मृतक का बेटा ही आरोपी निकला था. मृतक के मंझले बेटे गंगाराम सोनकर के साथ नरेश सोनकर, योगेश उर्फ महाकाल और रोहित मौसा ने मिलकर इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया था, लेकिन शुरू से ही पुलिस को संदेह था कि इस हत्याकांड में महिला का हाथ है. हालांकि सबूत नहीं होने की वजह से पुलिस इस मामले में कुछ कर नहीं पा रही थी.

चार लोगों की हुई थी हत्या

ब्रेन मैपिंग (brain mapping) से पूरे मामले का हुआ खुलासा

मामले में कार्रवाई करने के दौरान पुलिस ने संदेही महिलाओं का ब्रेन मैपिंग (brain mapping) कराया. जिसमें गंगाराम सोनकर की पत्नी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने शनिवार को उसे गिरफ्तार किया है.

खुड़मुड़ा हत्याकांड (khudmuda murder case): जमीन विवाद और अवैध संबंध

जमीन विवाद और अवैध संबंध के कारण खुड़मुड़ा हत्याकांड (khudmuda murder case) की पूरी साजिश रची गई. आरोपी प्लानिंग के तहत दुलारी बाई और रोहित सोनकर को ही मारना चाहते थे, लेकिन वारदात को अंजाम देने के दौरान बालाराम सोनकर और कीर्तन सोनकर के देख लेने के कारण उन्हें उनकी भी हत्या करनी पड़ी. 11 साल के दुर्गश ने भी इस घटना को देख लिया था. जिसे आरोपियों ने अधमरा कर दिया और फरार हो गए.

दुर्ग का बहुचर्चित खुड़मुड़ा हत्याकांड, बहू ही निकली मास्टरमाइंड

परिवार की बहू निकली मास्टर माइंड

खुड़मुड़ा हत्याकांड में बहू ही मास्टरमाइंड की भूमिका में थी. जांच में आरोपी मास्टरमाइंड बहू का रोहित मौसा के साथ अवैध संबंध की भी बात सामने आई है. इसकी जानकारी दुलाई बाई (मृतका) को लग गई थी. जिसे रास्ते से हटाने के लिए इस पूरे मर्डर का प्लान बनाया.

मास्टरमाइंड महिला के पति का रोहित सोनकर से जमीन को लेकर था विवाद

मास्टरमाइंड महिला के पति गंगाराम सोनकर और रोहित सोनकर के बीच जमीन विवाद को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था. जिसके बाद हत्या की साजिश रची. पति-पत्नी ने हत्या की साजिश रची.

नरेश सोनकर के रेगहा में लिए हुए जमीन को रोहित ने रेगहा में लिया था

अन्य हत्यारों में नरेश सोनकर भी शामिल था. इसके पीछ ये वजह सामने आई है कि जिस खेत को नरेश सोनकर रेगहा लेकर सालों से खेती कर रहा था. उसे रोहित सोनकर ने रेगहा में लिया और खेती करने लगा. जिससे गुस्से में आकर नरेश हत्याकांड में शामिल हुआ.

अवैध संबंध

योगेश उर्फ महाकाल शादीशुदा महिला से शादी करना चाहता था, जिसके लिए रोहित को रास्ते से हटाना चाहता था. इसलिए इस हत्याकांड में शामिल हुए था. खुड़मुड़ा हत्याकांड की मास्टर माइंड मंझली बहू को गिरफ्तार कर दुर्ग पुलिस ने अवैध संबंध और जमीन विवाद में हुए इस हत्याकंड का खुलासा कर दिया है.

Last Updated : May 30, 2021, 9:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details