दुर्ग: जिले में स्टूडियो चलाने वालों से कैमरे किराए में लेकर गिरवी रखने या बेचने वाले आरोपी को छावनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम ओंकार डडसेना है जो सिकोला बस्ती का रहने वाला है.
पांच लाख के कैमरे बरामद
दुर्ग: जिले में स्टूडियो चलाने वालों से कैमरे किराए में लेकर गिरवी रखने या बेचने वाले आरोपी को छावनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम ओंकार डडसेना है जो सिकोला बस्ती का रहने वाला है.
पांच लाख के कैमरे बरामद
आरोपी के पास से गिरवी रखे गए लगभग पांच लाख के कैमरे भी बरामद किए गए हैं. दरअसल आरोपी खुद को क्षेत्रीय फिल्म का डायरेक्टर बताकर स्टूडियो संचालकों से कैमरे किराए पर लिया करता था, लेकिन बिना कुछ बताए ही वह गायब होकर कैमरे बेच देता या गिरवी रख देता था. इसके लिए आरोपी फर्जी बिल का इस्तेमाल करता था.
नशे में धुत होकर ड्यूटी करने वाला सहायक चिकित्सा अधिकारी निलंबित
छावनी थाना पुलिस ने पीड़ितों से शिकायत मिलने के बाद आरोपी की तलाश शुरू की जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ओंकार ने एक कैमरे को गिरवी रखा दिया, जिसे पुलिस ने कैमरे को राजनांदगांव के स्टूडियो से बरामद किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ और भी शिकायतें मिली है. जिसमें कीमती कैमरे किराए पर लेकर बेचने का मामला भी सामने आ रहा है.