छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंदिरों से सोने-चांदी के जेवरात पार करने का आरोपी गिरफ्तार - दुर्ग पुलिस

दुर्ग पुलिस ने मंदिरों से सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी के आरोप में संतोष गुप्ता नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

Durg police arrested accused of Theft
चोरी का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 17, 2020, 4:36 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 8:38 PM IST

दुर्ग: मंदिरों में सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी शहर के सर्राफा बाजार में चोरी के जेवरातों को बेचने की फिराक में घूम रहा था.

सोने-चांदी के जेवरात के चोरी आरोपी गिरफ्तार

सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान उसने अपना गुनाह कबूल लिया. आरोपी के कब्जे से लगभग 67 हजार 900 रुपये के जेवरात बरामद किए हैं.

आरोपी राजनांदगांव के ग्राम गेंदाटोला का रहने वाला है, जिसका नाम संतोष गुप्ता बताया जा रहा है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अंबागढ़ के दंतेश्वरी मंदिर, गंडई के मां नर्मदा मंदिर और छुरिया के मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

फरार है सह आरोपी

चोरी किए गए जेवरात में सोना-चांदी के छत्र, करधन, मंगलसूत्र आदि शामिल है. पुलिस ने आरोपी संतोष गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले के एक सह आरोपी रूपेश दर्रो अभी फरार है. जिसकी पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है.

Last Updated : Mar 17, 2020, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details