भिलाई: दुर्ग में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने बीती रात एक अभियान चलाया. इसके तहत आधी रात को पुलिस ने गस्ती शुरू की. इसमें कुल 215 निगरानी शुदा बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
क्या है ये अभियान: दरअसल, स्मार्ट पुलिस ने कॉम्बिंग गस्त कार्यक्रम चलाया था. इसके तहत वो अपराधी जो देर रात अपराधों को अंजाम देते हैं. साथ ही पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो जाते हैं. वैसे अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. दुर्ग जिले के शहर और ग्रामीण इलाकों में लगातार हो रही चोरियों से परेशान पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए ये अभियान चलाया.