दुर्ग: लॉकडाउन के दौरान शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश हो गया है. दुर्ग पुलिस ने चार अलग-अलग घटनाओं में शामिल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लगभग 4 लाख रुपए की चोरी के सामान भी जब्त किए गए हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
चोरी और लूटपाट की वारदात में शामिल 10 आरोपी गिरफ्तार, दुर्ग पुलिस की कार्रवाई
दुर्ग पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लगभग 4 लाख रुपए की चोरी के सामान भी जब्त किए गए हैं.
पढ़ें :कोकीन की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, नशे के और सौदागरों की तलाश में जुटी पुलिस
आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि ये सभी आरोपी पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और लॉकडाउन का फायदा उठाकर सभी आरोपी चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. पकड़े गए आरोपियों में कुम्हारी थाना क्षेत्र के 2 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. 2 आरोपी अभी भी फरार हैं. खुर्सीपार थाना क्षेत्र में ट्रक ड्राइवर से लूटपाट करने वाले 2 बालिग और 2 नाबालिग आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में चोर गिरोह के 4 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.