दुर्ग: महादेव सट्टा एप के को फाउंडर रवि उप्पल को पिछले सप्ताह दुबई से गिरफ्तार किया गया है. उप्पल को जल्द ही भारत लाया जा सकता है. गिरफ्तारी के बाद दुर्ग पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है. जल्द ही उसे दुर्ग लाने की तैयारी की जा रही है. दरअसल, भारत सरकार ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप सहित कई अवैध सट्टेबाजी ऐप और वेबसाइटों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया था. महादेव सट्टा ऐप मामले में लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इस पूरे मामले में दुर्ग पुलिस एक्टिव नजर आ रही है.
जल्द दुर्ग लाया जाएगा रवि उप्पल:वहीं, इस मामले में एडिशनल एसपी ने कहा कि ईडी के साथ मिलकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही रवि उप्पल को दुर्ग लाया जाएगा. बताया जा रहा है कि रवि उप्पल को पिछले हफ्ते दुबई में हिरासत में लिया गया था. ईडी के अधिकारी उसे भारत भेजने के लिए दुबई के अधिकारियों के संपर्क में हैं. फिलहाल रवि उप्पल को दुबई में गिरफ्तार किया गया है. उसे इंटरपोल की ओर से जारी रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.