Action On Reddy Anna Betting: दुर्ग पुलिस का महाराष्ट्र के नागपुर में छापा, रेड्डी अन्ना ऑनलाइन सट्टा पर शिकंजा, 9 आरोपी गिरफ्तार - एंटी क्राइम और साइबर क्राइम यूनिट
Action On Reddy Anna Betting दुर्ग पुलिस ने रेड्डी अन्ना ऑनलाइन सट्टा पर नागपुर में छापा मारा है. इस कार्रवाई में कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस को ऑनलाइन सट्टे से जुड़े कई कागजात भी मिले हैं. Durg Police Raid In Nagpur
रेड्डी अन्ना ऑनलाइन सट्टा पर शिकंजा
By
Published : Jul 14, 2023, 9:46 PM IST
रेड्डी अन्ना ऑनलाइन सट्टा पर शिकंजा
दुर्ग: दुर्ग पुलिस ऑनलाइन सट्टेबाजों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इस एक्शन को आगे बढ़ाते हुए दुर्ग पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर में छापा मारा और ऑनलाइन जुआ सट्टा खेलने वालों पर कार्रवाई की. दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा एप रेड्डी अन्ना बुक नंबर 565 के खिलाफ कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के तहत दुर्ग पुलिस ने नागपुर में छापा मारा और 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई शुक्रवार को की गई है.
आरोपियों से मोबाइल और एटीएम कार्ड बरामद: आरोपियों के पास से पुलिस ने 102 लैपटॉप, 17 मोबाइल और कई बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. इसके अलावा कई बैंकों के चेकबुक और पासबुक भी पुलिस को मिले हैं. इस कार्रवाई में महादेव सट्टा एप और उसके बुकी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. अब पुलिस मिले दस्तावेजों और नंबरों को खंगाल रही है. जिससे कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
एंटी क्राइम और साइबर क्राइम यूनिट की ली जा रही मदद: दुर्ग पुलिस की नागपुर रेड से मिले दस्तावेजों की जांच में पुलिस जुट गई है. एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट एवं थाना पुरानी भिलाई ने संयुक्त कार्रवाई के दम पर इसे अंजाम दिया है. इस रेड से मिली जानकारी को लेकर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है. इस बात की जानकारी दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने दी है.
नागपुर में ऑनलाइन सट्टा एप रेड्डी अन्ना बुक नंबर 565 एक्टिव: दुर्ग पुलिस ने बताया कि नागपुर में ऑनलाइन सट्टा एप रेड्डी अन्ना बुक नंबर 565 को चलाने वाले आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. इसमें साहिल कुरैशी मुख्य सरगना है. साहिल सहित 9 आरोपियों को पकड़ा गया है. सभी आरोपियों की उम्र 19 साल से 32 साल के बीच है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे युवा पीढ़ी सट्टेबाजी के काले खेल खेल में फंसते जा रहे हैं.