छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ऑफलाइन सट्टे पर दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई - betting business in durg

Durg police action दुर्ग पुलिस ने सट्टेबाजों पर कार्रवाई की है. 16 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 76 हजार कैश और 3 लाख से ज्यादा की सट्टा पट्टी जब्त की गई है. betting business in durg

Durg police action on offline betting
दुर्ग पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Dec 6, 2022, 11:33 AM IST

दुर्ग:ऑनलाइन के बाद अब ऑफलाइन सट्टेबाजों के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार को दुर्ग सीएसपी के नेतृत्व में एक मकान में दबिश देकर ऑफलाइन सट्टे के अवैध कारोबार को ध्वस्त किया है. इस मामले में पुलिस ने 16 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 76 हजार कैश और 3 लाख से ज्यादा का सट्टा पट्टी जब्त किया गया है.

मकान में सट्टे का कारोबार: दुर्ग पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गया नगर में एक मकान में सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ लगती है. वहां पर सट्टे का कारोबार संचालित किया जाता है. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित की. लंबे समय से सट्टे का अवैध कारोबार करने वाले भागवत देशमुख के मकान में दबिश दी गई. मौके से कई सट्टेबाज गिरफ्तार किए गए. पुलिस ने सटोरियों के पास से 76 हजार कैश और 3 लाख से अधिक की सट्टा पट्टी जब्त की है. पुलिस ने इस अवैध सट्टे का कारोबार संचालित करने वाले भागवत देशमुख समेत 16 सटोरियों को गिरफ्तार किया है.

Bilaspur Crime News बिलासपुर सिविल लाइन थाने में युवती के खिलाफ युवक ने दर्ज कराया केस

दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर ने बताया "गया नगर के एक मकान में अवैध रूप से सट्टा खिलाने वाले की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मकान में दबिश देकर सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. मकान में लंबे समय से भागवत देशमुख नाम का शख्स इसे संचालित कर रहा था. पुलिस ने मौके से 16 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 76 हजार कैश समेत 3 लाख से ज्यादा की सट्टा पट्टी जब्त की है. सभी आरोपियों को खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details