भिलाई:Mahadev Satta app mastermind Naseem दुर्ग पुलिस एसपी अभिषेक पल्लव के मुताबिक महादेव सट्टा एप के अवैध कारोबार में नसीम काफी लंबे समय से जुड़ा हुआ है. नसीम भिलाई का रहने वाला है. कुछ दिन पहले यहां कुछ सटोरियों की गिरफ्तारी हुई थी. जिसके बाद से पुलिस को यह लिंक मिला. गिरफ्तार सटोरियों ने बताया कि नसीम नाम के व्यक्ति ने महादेव एप की आईडी बेची है. पुलिस को आरोपी से 01 लैपटॉप, 02 नग मोबाइल, 05 नग चेकबुक, 01 नग पासबुक, 02 एटीएम कार्ड बरामद हुआ है. थाना भिलाई भट्ठी और एण्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट की संयुक्त कारवाई में आरोपी नसीम की गिरफ्तारी हुई. आरोपी नसीम ने सौरभ चंद्राकर के चाचा दिलीप चंद्राकर का भी नाम लिया है. durg crime news mastermind Naseem arrested in durg
धोखे से खुलवाया जाता था खाता:Durg police action on Mahadev Satta पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव ने पत्र वार्ता में बताया कि "दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार ऑनलाइन सट्टा के विरुद्ध कारवाई की जा रही थी. कारवाई के दौरान प्राप्त बैंक खातों की जांच सूक्ष्मता से की जा रही थी. प्राप्त बैंक खातों की जांच के दौरान सट्टा कारोबारियों द्वारा खाता धारकों के बैंक खाता को धोखे से खुलवाकर सट्टे के कारोबार में उपयोग किया जाता था. इसी कड़ी में 11 दिसंबर को थाना भिलाई भट्ठी एवं एण्टी क्राइम और सायबर यूनिट को सूचना मिली कि नसीमुद्दीन नाम का शख्स महादेव सट्टा एप का संचालन कर रहा है. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की. फिर उसकी गिरफ्तारी हुी.