छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Durg police action on Mahadev Satta दुर्ग पुलिस का महादेव सट्टा एप पर शिकंजा, एमपी के बालाघाट से 6 आरोपी गिरफ्तार - दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव

दुर्ग पुलिस ने साल के पहले दिन महादेव एप Durg police action on Mahadev Satta app पर कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस एप के 6 बुकियों को गिरफ्तार किया है Mahadev Satta app Bookie arrested from Balaghat. जो एक दिन में 6 से आठ लाख रुपये की कमाई कर रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 से ज्यादा मोबाइल और तीन लैपटॉप बरामद किया है. पुलिस ने मध्यप्रदेश में महादेव एप के 190 की ब्रांच पर कार्रवाई की है Action on bookies in Durg. इस कार्रवाई से पुलिस को पता चला है कि आरोपी एक ब्रांच से 6 से आठ लाख रुपये की कमाई करते थे.

Durg police action on Mahadev Satta
महादेव एप बुक आईडी से सट्टे का कारोबार

By

Published : Jan 1, 2023, 8:30 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 9:03 AM IST

महादेव एप बुक आईडी से सट्टे का कारोबार

दुर्ग/भिलाई: महादेव एप बुक आईडी से सट्टे का कारोबार करने वालों पर दुर्ग पुलिस ने नए साल के पहले ही दिन बड़ी कार्रवाई की है Durg police action on Mahadev Satta app. दुर्ग पुलिस की एंटी साइबर और क्राइम यूनिट तथा भट्ठी पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. मध्यप्रदेश के बालाघाट में जाकर दुर्ग पुलिस ने कार्रवाई की और 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है Mahadev Satta app Bookie arrested from Balaghat. दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि "बालाघाट के वारसिवनी में महादेव बुक नंबर 190 का ब्रांच संचालित हो रहा था. जिसकी सूचना हमें एंटी क्राइम यूनिट और साइबर क्राइम यूनिट से मिली. जिसके बाद इनके ऊपर कार्रवाई की गई. हमारी टीम जब बालाघाट पहुंची तो यहां एक मकान में दुर्ग भिलाई के व्यक्तियों द्वारा ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक एप का कारोबार किया जा रहा था. दुर्ग पुलिस ने दबिश देकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है"

पकड़े गए आरोपियों में ये लोग शामिल

  1. आशीष मेहरा, जोन 3 खुर्सीपार
  2. संदीप चौधरी, गणेश मंदिर रोड खुर्सीपार
  3. मो. इमरान, कैलाश नगर
  4. आकाश यादव, बालाजी नगर
  5. धमेन्द्र वर्मा, कैम्प 2
  6. विनय कुमार, जलेबी चौक

ऐसे आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार: दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि "महादेव एप को लेकर दुर्ग पुलिस लगातार जांच कर रही है. Durg crime news तहकीकात में हमे कुछ लोगों के नाम मिले थे. जिसमें आशीष मेहरा, आकाश यादव, संदीप चौधीरी, मो. इमरान, विनय कुमार और धर्मेंद्र वर्मा का पता चला. जब हमने इनके पते पर इन्हें खोजा तो ये सब लोग गायब थे. फिर हमने इनके कॉल डिटेल निकालने का काम किया Action on bookies in Durg. जिसमें शारदा निवासी भीम से इनके संबंध का खुलासा हुआ. फिर भीम के साथ साथ पुलिस ने सभी लोगों का कॉल डिटेल खंगाला तो इनका लोकेशन एमपी के बालाघाट में मिला. उसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर बालाघाट में दबिश दी और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई"

ये भी पढ़ें: महादेव सट्टा ऐप का मास्टरमाइंड नसीम गिरफ्तार, दुबई बैठे सट्टेबाजों से संबंध का खुलासा

कई बैंकों में ट्रांजैक्शन का हुआ खुलासा:पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में कई तरह के बैंक खाते मिले है. जिससे ट्रांजैक्शन का खुलासा हुआ है. करीब 6 बैंक खातों और मोबाइल नंबरों से जांच जारी है. जिससे कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

Last Updated : Jan 2, 2023, 9:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details