दुर्ग :पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर बुड़ी रामनगर जिला बालाघाट के एक किराये के मकान में दबिश Durg police action on Mahadev Satta app दी. जहां से ऑनलाइन सट्टा महादेव ब्रांच का संचालन कर रहे 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने ब्रांच के आरोपियों के कब्जे से 03 नग लैपटॉप, 13 नग मोबाइल, एटीएम कार्ड और करोड़ों रुपए के लेखा जोखा दस्तावेज बरामद किए Mahadev Satta app Accused arrested from Balaghat हैं. ये सभी चीजें ऑनलाइन सट्टे के कारोबार में इस्तेमाल में लाई जाती हैं. पुलिस जब्त किए गए सामान से ही आरोपियों के खिलाफ केस तैयार करेगी. आपको बता दें कि अब तक महादेव एप पर कार्रवाई में कई लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं.
दुबई से ट्रेनिंग लेकर फैलाया सट्टे का बाजार :Durg Police ने बताया है कि पकड़े गया एक आरोपी शोभित गुप्ता है. जो 4 माह दुबई से ट्रेनिंग लेकर बालाघाट आया और फिर ऑनलाइन महादेव एप सट्टे का संचालन शुरु किया. शोभित बालाघाट और भिलाई के युवकों के साथ इस कारोबार का संचालन करता था. पुलिस ने इसके अलावा अंकित मेश्राम,आशीष मेश्राम, नरेन्द्र सहारे,हर्ष सोनी,ललित पटेल,कपिल बिसई को भी मौके से गिरफ्तार किया है.ये सभी महादेव एप के ब्रांच का संचालन करते थे. पुलिस को दफ्तर का पता लगने पर सभी उसे बंद करके किसी दूसरे ठिकाने में जाकर अपना धंधा फिर से शुरु कर देते थे.