दुर्ग: छत्तीसगढ़ का बजट 1 मार्च को पेश होने वाला है. भूपेश सरकार के कार्यकाल का यह तीसरा बजट है. यह बजट छत्तीसगढ़ के साथ सरकार के लिए खास भी है और जरूरी भी, क्योंकि बीता साल कोरोना महामारी की भेंट चढ़ गया है और राज्य की आर्थिक विकास की गाड़ी धरातल में चली गई है. कोरोना काल में कई नौकरीपेशा लोगों को नौकरी भी गंवानी पड़ी है. व्यवसायियों के साथ आम लोगों को भी भारी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा है. ऐसे में इस साल लोगों की निगाहें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस बजट पर टिकी है. प्रदेश के ट्विनसिटी दुर्ग-भिलाई के साथ दुर्ग संभाग के लोग भी इस बजट से काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं.
प्रॉपर्टी टैक्स में छूट की उम्मीद
भूपेश सरकार के इस बजट से ट्विनसिटी के लोगों को प्रॉपर्टी टैक्स में छूट की उम्मीद है. कोरोना की वजह से उद्योग और व्यापार पर खासा प्रभाव पड़ा है. ऐसे में टैक्स जमा कर पाना मुश्किल हो रहा है. बिजली का बिल भी आसमान छू रहा है. व्यापारियों की मानें तो सरकार से इस बजट में टैक्स और बिजली बिल में रियायत मिलने की उम्मीद है. वैट घटाने की भी मांग व्यापारियों ने की है.
सरगुजा वासियों को बजट से हेल्थ और परिवहन सुविधाएं बढ़ने की उम्मीद
शिक्षा शुल्क में छूट दे सरकार