Durg News: अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 200 पेटी शराब का जखीरा बरामद - दुर्ग अवैध शराब
Durg News दुर्ग पुलिस ने अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपी को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से ट्रक में रखे गोवा ब्रांड वाले 200 पेटी शराब जब्त किया है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपये बताई जा रही है. Illegal Liquor Smugglers Arrested In Bhilai
दुर्ग/भिलाई: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. दुर्ग पुलिस ने शनिवार को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई किया है. पुलिस ने गोवा ब्रांड के शराब की करीब 200 पेटियों से भरे ट्रक को बरामद किया है. जब्त किए गए शराब की कीमत लगभग 12 लाख रूपये बताई जा रही है. पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जिनसे अवैध शराब के संबंध में पूछताछ जारी है.
अवैध शराब के खिलाफ मिली बड़ी सफलता: दुर्ग क्राइम ब्रांच की टीम को शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि भिलाई के इंडस्ट्रियल एरिया के इंजीनियरिंग पार्क स्थित जय पार्वती इंडस्ट्रीज के पास बंद पड़ी गोदाम में अवैध शराब से भरी ट्रक खड़ी है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और 200 पेटी शराब से भरे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. शराब की पेटियों में एमपी का होलोग्राम टैग लगा हुआ है. पुलिस ने अवैध शराब बरामद कर इसकी सूचना आबकारी विभाग को दी है. दुर्ग एसपी रामगोपाल गर्ग ने 200 पेटी अवैध शराब को चुनाव में खपाने के लिए मंगाये जाने की आशंका जताई है.
"दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस को ने एक ट्रक से 200 पेटी अवैध शराब, जिसकी कीमत करीब 12 लाख और ट्रक की कीमत 7.50 लाख है, कुल 19 लाख 50 हजार का माल जब्त किया है. ट्रक चालक द्वारा जब्त शराब से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला है. पुलिस के दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है." - रामगोपाल गर्ग, एसपी, दुर्ग
पुलिस को चकमा देने की थी तैयारी: बताया जा रहा है कि आरोपियों ने बड़ी चुतराई से ट्रक को दो कम्पार्टमेंट में बांटा था. पिछले हिस्से के कम्पार्टमेंट में पुलिस को चकमा देने के लिए राखड़ भरा था. वहीं बाकी हिस्से में अवैध शराब की पेटियां भरी थी. साथ ही ट्रक के केबिन में एक गुप्त दरवाजा बनाया हुआ था, जिसे खोलकर चेक किया गया, तो अवैध शराब की पेटियां मिली.
पुलिस की गिरफ्त में दो तस्कर: पुलिस ने मौके से ट्रक मालिक गणेश कुमार और चालक आसिफ सैय्यद को गिरफ्तार किया है. दोनों महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले में अवैध शराब को मांगने वाले और गोदाम मालिक की पतासाजी में जुट गई है. आपको बता दें कि दो दिन पहले ही स्मृति नगर पुलिस ने 11 पेटी मध्यप्रदेश की अवैध शराब बरामद किया था.