दुर्ग :धमधा ब्लॉक के डोड़की गांव में आमनेर नदी का जलस्तर बारिश के कारण बढ़ गया था.इस गांव के बच्चे नदी पार करके मुड़पार स्कूल पढ़ने गए थे.लेकिन वापसी के समय नदी का पानी बढ़ गया और बच्चे मुड़पार में फंस गए.इस बात की सूचना एसडीआरएफ की टीम को मिली. टीम ने देरी ना करते हुए.मौके पर पहुंचे. बच्चों को लाइफ जैकेट और बोट की मदद से मुड़पार स्कूल से बाहर निकाला गया. इसके बाद सभी को सुरक्षित डोड़की गांव लाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया.
SDRF Team Rescues Children :आमनेर नदी में बाढ़ के कारण स्कूली बच्चे फंसे, एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू
Durg News छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है.जिससे नदी नाले उफान पर हैं.दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक में बारिश के कारण नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा.जिसके बाद ग्रामीण इलाकों में बाढ़ आ गई.इस बाढ़ में छह स्कूली बच्चे फंस गए.जिनका रेस्क्यू एसडीआरएफ की टीम ने किया है.
नदी का जलस्तर बढ़ने से फंसे बच्चे : आमनेर नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण कुछ दिनों से बच्चे स्कूल नहीं गए थे. लेकिन उनके परिजनों ने शुक्रवार को बच्चों को नदी पार कराके स्कूल भेजा था. लेकिन जब स्कूल की छुट्टी हुई तो नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ था. जिसके कारण छह बच्चे बाढ़ के पानी में फंस गए. इसकी सूचना मिलते ही गांव के सरपंच ने तहसीलदार को बताया. जिसके बाद तहसीलदार प्रशासन को जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने बच्चों को सुरक्षित स्कूल से निकाला.
एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू : बच्चों के बाढ़ में फंसे होने की जानकारी मिलने पर दुर्ग एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.इसके बाद मोटर बोट पर बच्चों को बिठाकर नदी पार करवाया. आपको बता दें कि बोरी थाना अंतर्गत डोड़की और मुड़पार दो गांव हैं. दोनों गांव के बीच से शिवनाथ नदी का सहायक नदी आमनेर गुजरती है. बारिश के दिनों में नदी का जलस्तर बढ़ जाने से दोनों गांव का संपर्क आपस में टूट जाता है. जिन बच्चों का रेस्क्यू किया गया है वे सभी डोड़की गांव के स्कूल में पढ़ाई के लिए जाते हैं.जो कि नदी पार मुड़पार में है.