दुर्ग/भिलाई: खुर्सीपार के आईटीआई ग्राउंड में युवक मलकित सिंह की हत्या के बाद तनाव बना हुआ है. समाज विशेष के लोग पीड़ित परिवार को न्याय और उचित मुआवजा देने का मांग लेकर खुर्सीपार थाने के सामने धरने पर बैठे हैं. भाजपा नेता प्रेम प्रकाश पांडे भी 24 घंटे से परिजनों के साथ धरने पर बैठे हुए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है.
अरुण साव ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात: भिलाई खुर्सीपार में हुए युवक की हत्या में अब सियासत भी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे से पीड़ित परिवार के साथ बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय धरने पर बैठे हुए हैं. इस बीच आज सुबह मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले. अरुण साव खुर्सीपार थाने के बाहर परिवार संग धरने पर बैठे. इस दौरान अरुण साव ने कहा, भिलाई की इस घटना में जिस निर्दयता और बर्बरता से निर्दोष युवक की हत्या की गई, इसने बता दिया है कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था का क्या हाल है. जिस निर्दयता से इस घटना को अंजाम दिया है, उसे देख और सुन कर रोंगटे खडे़ हो जाते हैं. सरकार और कानून का भय अपराधियों में रहा नहीं, क्योंकि सरकार खुद अपराधियों की संरक्षक भूमिका में हैं. यह घटना छत्तीसगढ़ की लचर कानून व्यवस्था को बताता है."
"हम पीड़ित परिवार के साथ हैं. उनको न्याय दिला कर रहेंगे. सरकार पीड़ित परिवार को शासकीय नौकरी और 50 लाख मुआवजे दे. मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के जिले में इस तरह की लगातार हो रही घटनाएं बताती हैं कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुकी है. राज्य सरकार शांति बनाए रखने, अपराधमुक्त छत्तीसगढ़ को बनाए रखने में पूरी तरह अक्षम साबित हो रही है." - अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी